Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अयोध्या में रामायण थीम वाले मोबाइल कवर की भारी मांग

हमें फॉलो करें अयोध्या में रामायण थीम वाले मोबाइल कवर की भारी मांग

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

मेरठ , शुक्रवार, 12 जनवरी 2024 (20:38 IST)
Demand for Ramayana themed mobile cover : मोबाइल के कवर विक्रेताओं का कहना है कि 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह से पहले महाकाव्य रामायण से संबंधित थीम वाले कवर की भारी मांग है। इन मोबाइल कवर के लिए अधिक ग्राहकों को आकर्षित करने के वास्ते विक्रेताओं ने छूट की पेशकश भी शुरू कर दी है। कुछ तो इन्हें मुफ्त बांटने के बारे में भी सोच रहे हैं।
 
रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीर्थ नगरी अयोध्या में मौजूद रहेंगे। किशोर नामक एक विक्रेता ने कहा, इस बार राम मंदिर को लेकर बच्चों में बहुत उत्साह है। सुबह से शाम तक काफी संख्या में बच्चे आते हैं। अगर हम अन्य थीम पर आधारित एक या दो (मोबाइल) लेमिनेशन करते हैं, तो 20 लेमिनेशन भगवान राम से संबंधित होते हैं।
 
मुफ्त बांटने के बारे में भी रहे हैं सोच : उन्होंने कहा, चाहे धनुर्धारी राम हों, या बिना धनुष धारण किए राम। मैंने भगवान राम या राम मंदिर से संबंधित थीम पर इतना लेमिनेशन होते कभी नहीं देखा। इस थीम पर लगभग 20-30 लोग लेमिनेशन के लिए आते हैं। इन मोबाइल कवर के लिए अधिक ग्राहकों को आकर्षित करने के वास्ते विक्रेताओं ने छूट की पेशकश भी शुरू कर दी है। कुछ तो इन्हें मुफ्त बांटने के बारे में भी सोच रहे हैं।
 
दिनेश कुमार नामक एक अन्य विक्रेता ने कहा, अगर कोई भगवान राम का भक्त है, तो वह तुरंत इससे संबंधित फोन कवर मांगता है और यह भी बताता है कि बाजार में एक नई चीज आई है। हम ऐसे कवर पर छूट भी देते हैं। जैसे ही रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह को लेकर चर्चा शुरू हुई, हमने 'राम (मोबाइल कवर) केस' भी लाना शुरू कर दिया।
 
एक अन्य दुकान मालिक राज कुमार खुराना ने कहा, जो भी ग्राहक आ रहे हैं और जो भी (मोबाइल के) नए मॉडल इस्तेमाल में हैं, उनके लिए हम खुद राम मंदिर की थीम पर आधारित कवर बनाएंगे और मुफ्त में बांटेंगे। उन्होंने कहा, बहुत से लोग स्वयं इसकी मांग करते हैं, लेकिन हम उनमें से प्रत्‍येक को राम मंदिर की थीम वाला कवर देने के बारे में सोच रहे हैं। 'प्राण-प्रतिष्ठा' समारोह के आयोजन में बहुत कम समय रह गया है और ऐसे मोबाइल कवर के प्रति लोगों में उत्साह स्पष्ट देखा जा सकता है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

तमिलनाडु के मंत्री सेंथिल बालाजी को झटका, कोर्ट ने तीसरी बार खारिज की याचिका