Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

दादा के नक्शे कदम पर आमिर खान के बेटे जुनैद, बतौर निर्माता इंडस्ट्री में रखेंगे कदम

हमें फॉलो करें दादा के नक्शे कदम पर आमिर खान के बेटे जुनैद, बतौर निर्माता इंडस्ट्री में रखेंगे कदम

WD Entertainment Desk

, बुधवार, 11 अक्टूबर 2023 (12:53 IST)
Junaid Khan's Bollywood Debut: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान इंडियन सिनेमा में मौजूद एक लेजेंडरी फिगर हैं, जो लंबे समय से इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं। हालांकि हाल के समय में वह सिर्फ एक बेहतरीन एक्टर ही नहीं बल्कि एक बेहद ही अच्छे पिता भी है।
 
आमिर खान ने हाल ही में एक न्यूज चैनल के साथ एक कॉन्क्लेव के दौरान पिता होने के बारे में अपनी बात सामने रखी।  इंटरव्यू में, उन्होंने अपने सबसे बड़े बेटे जुनैद खान के साथ अपने रिश्ते पर भी चर्चा की, जो एक निर्माता के रूप में बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने के लिए तैयार हैं।
 
webdunia
आमिर खान ने कहा, एक निर्माता के रूप में जुनैद मेरे पिता की तरह बॉलीवुड में एंट्री करने जा रहा है। नए डायरेक्टर और नई टीम के साथ मैं उसके काम से खुश हूं। मैं उसकी फिल्में 5 मिनट का कैमियो करने वाला हूं।
 
सिनेमा में एंटर करने से पहले, जुनैद खान ने थिएटर की दुनिया को छह साल दिए हैं। उनकी थीएट्रिकल जर्नी अगस्त 2017 में निर्देशक क्वासर ठाकोर पदमसी की बर्टोल्ट ब्रेख्त की 'मदर करेज एंड हर चिल्ड्रन' की प्रस्तुति के साथ शुरू हुई, जो युद्ध की संवेदनहीनता को उजागर करने वाला एक दमदार व्यंग्य है। इस तरह से जुनैद ने एक्टिंग की समर्पित खोज की शुरुआत को चिह्नित किया था।
 
जुनैद खान बतौर निर्माता फिल्म 'प्रीम प्यारे' से बॉलीवुड में एंट्री कर रहे हैं। आमिर खान के पिता ताहिर हुसैन भी फिल्म निर्माता थे। उन्होंने कई बड़ी फिल्मों को प्रोड्यूस किया है। 
Edited By : Ankit Piplodiya

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'एनिमल' का पहला गाना 'हुआ मैं' रिलीज, रणबीर-रश्मिका की दिखी रोमांटिक केमिस्ट्री