Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

आमिर खान को इंडस्ट्री में पूरे हुए 35 साल : 100, 200 और 300 करोड़ क्लब की शुरूआत करने वाले इकलौते एक्टर

हमें फॉलो करें आमिर खान को इंडस्ट्री में पूरे हुए 35 साल : 100, 200 और 300 करोड़ क्लब की शुरूआत करने वाले इकलौते एक्टर

WD Entertainment Desk

, शुक्रवार, 5 मई 2023 (14:25 IST)
Aamir Khan completes 35 years : बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान तीन दशकों के अपने शानदार करियर में बॉलीवुड और ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर एक ट्रेंड सेटर और अग्रणी रहे हैं। मिस्टर परफेक्शनिस्ट बन चुकें आमिर खान को भारतीय सिनेमा में 35 साल पूरे हो चुके हैं और इस बेहद खास मौके पर हम उन्हें शान से सेलिब्रेट कर रहें है, जिनके जैसा कोई दूसरा नही हैं और शायद न कभी होगा, क्योंकि वो न सिर्फ दर्शकों के लिए बेहतर कंटेंट लेकर सामने आए बल्कि नए बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड्स भी खूब बनाए और तोड़े हैं।  
 

webdunia
द गोल्डेन सेंचुरी- गजनी
2008 में 'गजनी' की रिलीज के साथ भारतीय सिनेमा का बॉक्स ऑफिस परिदृश्य हमेशा के लिए बदल गया। तमिल फिल्म की ये हिंदी रीमेक भारत में 100 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली इतिहास की पहली फिल्म बन गई। और तभी से यह बॉक्स ऑफिस पर सफलता का एक नया पैमाना बन गया।
 

webdunia
द डबल सेंचुरी- 3 इडियट्स
2009 में राजकुमार हिरानी की '3 इडियट्स' के साथ डबल सेंचुरी लगाने वाले पहले एक्टर बन कर आमिर ने एक बार फिर खुद को बॉलीवुड का परफेक्शनिस्ट साबित किया। दिलचस्प बात यह है कि आमिर खान एकमात्र ऐसे अभिनेता थे जिन्होंने ब्लॉकबस्टर के साथ दूसरी बार 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया, एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर एक नया स्टैंडर्ड सेट किया।
 

webdunia
पीके की ट्रिपल सेंचुरी 
राजकुमार हिरानी की 'पीके' की उल्लेखनीय सफलता के साथ आमिर खान की भारी लोकप्रियता और जोरदार स्टार पावर अपने पीक पर पहुंच गई। 2014 में, आमिर 300 करोड़ रुपये के क्लब में एंटर करने वाले पहले स्टार बने।
 

webdunia
2000 करोड़ रुपये की ब्लॉकबस्टर फिल्म - दंगल
2016 में, आमिर ने सबसे बड़ा रिकॉर्ड बनाया और नितेश तिवारी की 'दंगल' के साथ ऑल-टाइम ग्रॉसर दिया। इस फिल्म ने न केवल भारत में, बल्कि विदेशों में भी अपने देश में कमाई से कहीं अधिक कमाई करके रिकॉर्ड बनाए। 'दंगल' के साथ, आमिर खान ने कुछ ऐसा हासिल किया जो पहले कभी नहीं किया गया था, जिससे चीन भारतीय फिल्मों के लिए एक संभावित बाजार के रूप में खुल गया।
Edited By : Ankit Piplodiya 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

एमएलए के घर से गायब 'कटहल' को तलाशने निकली पुलिस, सान्या मल्होत्रा की फिल्म का ट्रेलर रिलीज