Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Gullak सीजन 4 जल्द होगा रिलीज, चौथे सीजन तक पहुंचने वाली बनीं पहली बड़ी वेब सीरीज

हमें फॉलो करें Gullak सीजन 4 जल्द होगा रिलीज, चौथे सीजन तक पहुंचने वाली बनीं पहली बड़ी वेब सीरीज

WD Entertainment Desk

, रविवार, 19 मई 2024 (15:10 IST)
Gullak Season 4: TVF (द वायरल फीवर) आज एक लीडिंग कंटेंट क्रिएटर है। उनके शानदार और एंटरटेनिंग कंटेंट ने उन्हें कई घरों तक पहुंचा दिया है और बेहद पॉपुलर बना दिया है। TVF अपनी शुरुआत से ही डिजिटल एंटरटेनमेंट की दुनिया में कुछ नया करते आ रहा है। वह लगातार ऐसा कंटेंट बना रहा है जो दर्शकों से जुड़े हुए होते है, जैसे कि लाइट हार्टेड फैमिली शो 'गुल्लक'।
 
TVF ने अपने पॉपुलर शो गुल्लक के चौथे सीजन की घोषणा कर दी है। यह एक्साइटिंग है क्योंकि यह चार सीजन तक पहुंचने वाला पहला इंडियन शो है। यह घोषणा दर्शाती है कि वे किस तरह से आगे बढ़ रहे हैं और भविष्य में दूसरे शो के लिए भी इस ट्रेंड को फॉलो कर सकते हैं। 
द वायरल फीवर ने अपने दर्शकों को 'गुल्लक' के चौथे सीजन की सबसे बड़ी घोषणा के साथ उत्साहित किया है। यह लाइट हार्टेड फैमिली एंटरटेनर शो है, जिसे श्रेयांश पांडे ने बनाया और निर्देशित किया है, जिसमें जमील खान, गीतांजलि कुलकर्णी, वैभव राज गुप्ता और हर्ष मायर हैं। शो में यह सभी मिश्रा परिवार के रूप में वापस आ रहे हैं, वह भी एक और ज्यादा शानदार और एंटरटेन करने वाली कहानी के साथ।
TVF ने सोशल मीडिया पर चौथे सीजन की घोषणा करते हुए कैप्शन ने लिखा है, मिश्रा परिवार के घर के नये किस्से देखने के लिए हो जाइये तैयार! #Gullak सीजन 4 एक्सक्लूसिव तौर से सिर्फ Sony LIV पर जल्द स्ट्रीम होगा।
 
यह एक बड़ी घोषणा है क्योंकि यह पहली बार है जब किसी इंडियन वेब सीरीज़ को चौथे सीज़न के लिए रीन्यू किया गया है। सोनी लिव पर प्रसारित गुल्लक के पहले तीन सीजन काफी सफल रहे थे। चौथे सीजन की घोषणा के बाद से ही दर्शक उत्साहित हैं और इसके बारे में उनके बीच चर्चा जोरों पर है।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

महाराष्ट्र में वोटिंग से पहले शाहरुख खान ने की लोगों से वोट देने की अपील