Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Kalki 2898 AD : अमिताभ बच्चन के किरदार से उठा पर्दा, फिल्म का धमाकेदार टीजर रिलीज

हमें फॉलो करें Kalki 2898 AD : अमिताभ बच्चन के किरदार से उठा पर्दा, फिल्म का धमाकेदार टीजर रिलीज

WD Entertainment Desk

, सोमवार, 22 अप्रैल 2024 (10:45 IST)
Kalki 2898 AD Teaser: साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' अपनी घोषणा के वक्त से ही सुर्खियों में हैं। नाग अश्विन द्वारा निर्देशित इस साइंस फिक्शन महाकाव्य में अमिताभ बच्चन, कमल हासन, दीपिका पादुकोण और दिशा पटानी भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। 
 
हाल ही में मेकर्स ने अमिताभ बच्चन के लुक की झलक शेयर करते हुए 21 अप्रैल को कुछ बड़ा ऐलान करने की घोषणा की थी। मेकर्स ने मेकर्स ने गुजरात टाइटन्स और पंजाब किंग्स बीच होने वाले आईपीएल मैच से पहले फिल्म का एक टीजर शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन के किरदार से पर्दा उठा ‍दिया है। 
 
फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' में अमिताभ बच्चन गुरु द्रोणाचार्य के पुत्र अश्वत्थामा के ‍किरदार में नजर आने वाले हैं। टीजर की शुरुआत में अमिताभ बच्चन एक पुराने मंदिर में शिवलिंग की पूजा करते नजर आ रहे है। उनके पुरे शरीर पर पट्टियां लिपटी हुई है। 
 
इसके बाद वहां एक छोटा बच्चा आता है। वह अपना परिचय देते हुए कहता है, मैं राया हूं। आप कौन हैं? क्या यह एक मंदिर है? क्या आप भगवान हैं? इसके बाद अमिताभ कहते हैं, 'सुनो मेरा समय आ गया है। मेरे अंतिम युद्ध का समय आ गया है।' 

webdunia
वह बच्चा अमिताभ से पूछता है, 'आप हैं कौन? अमिताभ कहते हैं, 'द्वापर युग से 10वें अवतार की प्रतीक्षा कर रहा में गुरु द्रोण का पुत्र अश्वत्थामा हूं।' टीजर में अमिताभ बच्चन का यंग लुक देखने को ‍मिल रहा है। 
 
साल की सबसे बड़ी भारतीय फिल्म मानी जाने वाली 'कल्कि 2898 एडी' नाग अश्विन द्वारा निर्देशित और वैजयंती मूवीज द्वारा निर्मित एक बहुभाषी फिल्म है। यह फिल्म कई भाषाओं में 9 मई को रिलीज होने वाली थी। लेकिन अब इसे पोस्टपोन कर दिया गया है। मेकर्स ने फिलहाल नई रिलीज डेट अनाउंस नहीं की है। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बजरंगी भाईजान और राउड़ी राठौर का बनेगा सीक्वल, स्क्रिप्ट पर काम हुआ पूरा