Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

लगातार लीक हो रही तस्वीरों से गुस्सा हुए नितेश तिवारी, रामायण के सेट पर लागू की सख्त नो फोन पॉलिसी!

'रामायण' के लिए मुंबई की फिल्म सिटी में भव्य सेट तैयार किया गया है

हमें फॉलो करें लगातार लीक हो रही तस्वीरों से गुस्सा हुए नितेश तिवारी, रामायण के सेट पर लागू की सख्त नो फोन पॉलिसी!

WD Entertainment Desk

, शनिवार, 6 अप्रैल 2024 (13:25 IST)
Film Ramayana: निर्देशक नितेश तिवारी का ड्रीम प्रोजेक्ट 'रामायण' लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। इस फिल्म में रणवीर कपूर भगवान राम का रोल निभाते नजर आने वाले हैं। इस फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग भी शुरू हो गई है। 'रामायण' के लिए मुंबई की फिल्म सिटी में भव्य सेट तैयार किया गया है, जिसकी कई तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही है। 
 
हाल ही में 'रामायण' के सेट की तस्वीरें लीक हुई थी। इसके बाद फिल्म से कुछ एक्टर्स के लुक भी लीक हो गए। सेट से लगातार लीक हो रही तस्वीरों से मेकर्स परेशान हो गए हैं। अब निर्देशक नितेश तिवारी ने एक बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने फिल्म के सेट पर 'नो फोन' पॉलिसी लागू कर दी है।
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, लीक हुई तस्वीरों से नितेश तिवारी काफी नाराज हैं। सेट पर मौजूद कैमरा, क्रू और असिस्टेंट डायरेक्टर्स को समन भेजकर पूछा गया है कि कैसे स्टार्स की तस्वीरें लीक हुई। वह रणबीर कपूर के लुक को सीक्रेट रखना चाहते हैं। वो ये सुनिश्चित करेंगे की सेट से रणबीर की कोई भी फोटो बाहर लीक ना हो। 
 
अब 'रामायण' के सेट पर सख्त नो-फोन पॉलिसी लागू की गई है। नितेश तिवारी और उनकी टीम ने शूटिंग शुरू होने पर अतिरिक्त स्टाफ और क्रू को सेट से बाहर रहने का भी निर्देश दिया है। सिर्फ उन्हीं एक्टर्स और टेक्नीशंस को सेट पर रहने के लिए कहा गया है, जो सीन के लिए जरूरी हैं। बाकी सभी की एंट्री पर बैन लगा दिया गया है।
 
बताया जा रहा है कि अभी रणबीर कपूर ने अपने रोल की शूटिंग शुरू नहीं की है। रामायण की टीम पहले रणबीर के बॉडी डबल को लाने का भी प्लान कर रही है। ताकि एक्टर की असली तस्वीरें बाहर लीक ना हो सके। 
 


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

48 साल की उम्र में दुल्हन बनने को तैयार सुष्मिता सेन! बोलीं- जो मेरे पैरामिटर्स पर खरा उतरता है...