Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

लाहौर 1947 में सनी देओल संग फिर पर्दे पर रोमांस करती दिखेंगी प्रीति जिंटा, दिया स्क्रीन टेस्ट!

सनी और प्रीति हीरो : लव स्टोरी ऑफ अ स्पाई, फर्ज और भैयाजी सुपरहिट में साथ काम कर चुके हैं

हमें फॉलो करें लाहौर 1947 में सनी देओल संग फिर पर्दे पर रोमांस करती दिखेंगी प्रीति जिंटा, दिया स्क्रीन टेस्ट!

WD Entertainment Desk

, गुरुवार, 25 जनवरी 2024 (11:55 IST)
Film Lahore 1947: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की पिछली फिल्म 'गदर 2' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कलेक्शन किया था। इस फिल्म में सनी देओल अमीषा पटेल संग नजर आए थे। इससे पहले यह जोड़ी 'गदर : एक प्रेम कथा' में भी छा गई थी। 'गदर 2' की सफलता के बाद सनी देओल के पास कई प्रोजेक्ट की लाइन लगी हुई है।
 
सनी देओल अब आमिर खान के प्रोडक्शंस में बनने वाली फिल्म 'लाहौर : 1947' में नजर आने वाले हैं। सनी जल्द ही इस फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाले हैं। वहीं अब खबरें आ रही हैं कि इस फिल्म से बॉलीवुड की एक एक्ट्रेस कमबैक करने जा रही हैं। 
खबरों के अनुसार 'लाहौर 1947' में सनी देओल के साथ प्रीति जिंटा नजर आने वाली हैं। दोनों इससे पहले हीरो : लव स्टोरी ऑफ अ स्पाई, फर्ज और भैयाजी सुपरहिट में साथ काम कर चुके हैं। 
 
प्रीति जिंटा को हाल ही में मुंबई के एक स्टूडियो से बाहर आते हुए स्पॉट किया गया। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार प्रीति इस फिल्म के लुक टेस्ट के लिए स्टूडियो पहुंची थीं। इस फिल्म में प्रीति, सनी देओल संग कई सालों बाद स्क्रीन पर वापसी करने जा रही हैं।
 
बता दें कि लाहौर: 1947 राजकुमार संतोषी द्वारा लिखित एक पार्टिशियन ड्रामा है। फिल्म सनी देओल लीड रोल में नजर आएंगे। बताया जा रहा कि फिल्म 12 फरवरी, 2024 को फ्लोर पर जाएगी। 
 


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पंजाबी सिंगर सिप्पी गिल का हुआ एक्सीडेंट, कनाडा में पलटी कार