टाइगर जिंदा है एक ऐसी फिल्म बन गई है जिसकी रिलीज़ से पहले ही वह सुपरहिट हो चुकी है। फिल्म का ट्रेलर, गाने, एक्टर्स सभी कुछ फैंस को बहुत पसंद आ रहा है। फिल्म के ट्रेलर के बाद उसके गाने 'स्वैग से स्वागत' ने भी कई रिकॉर्ड तोड़े हैं। मज़ेदार बात यह है कि अब इस गाने का नया वर्जन भी रिलीज हुआ है।
गाने की लैंग्वेज बदल दी गई है। इसे राबिह बरौद और ब्रिगेट यागी ने अरबी भाषा में गाया। गाने के वही लिरिक्स अरबी भाषा में हैं और मेन लाइन 'स्वैग से स्वागत' हिंदी भाषा में ही है। इसे मोहम्मद जाद मलक ने अरबी में अनुवाद किया है। फिल्म 'एक था टाइगर' के गाने 'माशाअल्लाह' को भी अरबी में गाया गया था।
इस गाने पर अली अब्बास जफर ने कहा कि फिल्म टाइगर जिंदा है कि ज्यादातर शूटिंग अबू धाबी में की गई है। इसकी कहानी भी मिडिल ईस्ट पर फोकस करती है। इसलिए यहां के लोगों से कनेक्ट करने के लिए गाने को अरबी भाषा में डब किया गया। इस गाने की वीडियो में दोनों सिंगर्स गाते हुए नज़र आ रहे हैं, साथ ही ओरिजनल गाने पर सलमान और कैटरीना का डांस भी चल रहा है।
'एक था टाइगर' की यह सीक्वेल 'टाइगर ज़िंदा है' 22 दिसंबर को रिलीज़ होगी। फिल्म युएई में भी 21 दिसंबर को रिलीज होगी।