Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

राजकोट में ऑस्ट्रेलिया से आई युवती कोरोना संक्रमित

हमें फॉलो करें राजकोट में ऑस्ट्रेलिया से आई युवती कोरोना संक्रमित
, गुरुवार, 22 दिसंबर 2022 (12:46 IST)
दुनिया के कई देशों में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर भारत सरकार अलर्ट पर है। इस बीच गुजरात में भी ओमिक्रोन का नया वेरिएंट सामने आने से सरकार और सिस्टम अलर्ट हो गया है। बुधवार रात राजकोट में ऑस्ट्रेलिया से आई एक महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उसके सेंपल को जिनोम सिक्वेंसिंग की जा रही है।
 
स्वास्थ्य विभाग की एक टीम राजकोट शहर के वार्ड नंबर 7 में पहुंची। महिला को आइसोलेट कर उसका इलाज किया जा रहा है। महिला के परिजनों का भी कोरोना टेेेेस्ट किया गया है। 
 
अहमदाबाद में 2 और वडोदरा में बीएफ7 का एक मामला : गुजरात में ओमिक्रॉन के सब-वैरिएंट के 3 मामले सामने आए। इनमें से 2 अहमदाबाद और 1 वडोदरा में है। सरकार ने स्थिति की समीक्षा के लिए तत्काल बैठक की।
 
अहमदाबाद शहर के सोला इलाके में एक हफ्ते पहले एक शख्स को कोरोना हुआ था और उसके जीनोम सीक्वेंस के लिए गांधीनगर की एक प्रयोगशाला में भेजा गया था। जीनोम अनुक्रम में ओमिक्रॉन के एक सब वेरिएंट का पता चला था। एक हफ्ते पहले अहमदाबाद में मामला दर्ज किया गया था। जबकि वडोदरा में एक नया मामला दर्ज किया गया।
 
राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने अभी तक इस मामले में कोई घोषणा नहीं की है। सरकार ने राज्य के सभी जिलों में कोरोना के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।
 
हालांकि सरकार ने स्पष्ट किया है कि गुजरात में ओमिक्रॉन के BF 7 वैरिएंट का एक भी सक्रिय मामला नहीं है। BF 7 वैरिएंट से संक्रमित बुजुर्ग मरीजों को जुलाई-सितंबर और नवंबर के महीनों के दौरान होम आइसोलेशन में रखा गया था।
 
Edited by : Nrapendra Gupta 


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कोरोना, एक्सीडेंट, बीमारी और ऑपरेशन से 2022 में जूझते रहे ये बॉलीवुड सेलिब्रिटीज