Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पत्रकार को तो विशेषज्ञ से भी ज़्यादा मालूम होना चाहिए

हमें फॉलो करें पत्रकार को तो विशेषज्ञ से भी ज़्यादा मालूम होना चाहिए
webdunia

जयदीप कर्णिक

पता नहीं पत्रकारिता पर होने वाली तमाम चर्चा-बहस-गोष्ठी चुने हुए महत्वपूर्ण विषयों से शुरू होकर टीआरपी, मीडिया का व्यवसायीकरण और आंदोलनकारी पत्रकारों की स्थिति पर क्यों ख़त्म हो जाती है? शायद ये ज़्यादा बड़ा दर्द है, शायद ये ज़्यादा तालियाँ खींचता है, शायद मीडिया को गाली देना शगल हो गया है, शायद पत्रकारों को मेले वाले उस बावले बाबा की तरह ख़ुद की पीठ पर कोड़े मारने में बहुत मज़ा आता है, शायद ये पत्रकारों के रोज़गार की ऐसी चर्चा है जो बस पत्रकार ही करते हैं, वो सबके बारे में लिखते हैं पर उनके बारे में सही बात जनता तक कम ही पहुँचती है। ... तो ये सारे ‘शायद’ सच भी हैं तो भी मीडिया और पत्रकारिता को चुनिंदा विषयों पर परिणाममूलक, तथ्यपरक और ज़िन्दा बहसों की बहुत आवश्यकता है। हरिद्वार में हुई मीडिया चौपाल में कोशिश और उद्देश्य भी यही रहा।

उद्देश्य भी पवित्र था, प्रयास भी सार्थक और आयोजन देवभूमि के सबसे पवित्र और चर्चित केन्द्र और पावन धरा हरिद्वार में! सब सुयोग! ये पाँचवा आयोजन था। मुझे दूसरे मीडिया चौपाल में भोपाल और तीसरे में दिल्ली में शामिल होने का अवसर मिला था। गिरीश उपाध्याय जी के माध्यम से जब पहली बार अनिल सौमित्र ने संपर्क किया था तो सोचा यही था कि जहाँ पत्रकार जुट रहे हों तो वहाँ तो जाना ही चाहिए। अपने रोज़ के दायरे से बाहर जाकर विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत पत्रकारों से मिलना हमेशा ही आकर्षित भी करता है और सुकून भी देता है। सो कोशिश करता हूँ कि पहुँच ही जाऊँ। बहुत अनौपचारिक पर फिर भी अनुशासित सा ये मज़मा अपने अलग किरदारों और बेबाकी के कारण ध्यान खींचता है। हरिद्वार भी इसी खिंचाव में पहुँच गए। मेरे सत्र का विषय भी बहुत ध्यान खींचने वाला और महत्वपूर्ण था। - मुद्दा/विषय/विशेषज्ञता आधारित संचार की आवश्यकता, संचारकों की नई भूमिका। निश्चित ही गंभीर और महत्वपूर्ण विषय।

क्या संचारक यानी जो पत्रकार है वो महज एक डाकिया है जो केवल यहाँ की सूचना वहाँ पहुँचा दे, बिना ये जाने कि वो सूचना क्या है? जाहिर है नहीं। तो क्या वो सूचना को पढ़े और “अपने हिसाब” से आगे बढ़ाए? तो फिर हर एक का जो ‘अपना हिसाब’ होगा उसका हिसाब कौन रखेगा? क्या सुंदर चॉकलेटी चेहरे जिनको विषय की समझ नहीं है वो उसे प्रेषित करते रह सकते हैं? और वो पत्रकार भी कहलाएँगे और नाम भी पाएँगे और सेलेब्रिटी बन जाएँगे? फिर उनमें और नाटक/सिनेमा के अभिनेता/अभिनेत्रियों में क्या फर्क़ है?

हालाँकि रंगमंच और रुपहले परदे पर भी अच्छे कलाकार अपने किरदार को निभा ले जाने के लिए बहुत मेहनत करते हैं, उसमें डूबते हैं। पर वो फिर अगले किरदार की ओर बढ़ जाते हैं। तो क्या पत्रकार के लिए भी ये छूट है? और फिर डिजिटल और प्रिंट वालों का क्या? और क्या पत्रकार भी एक कलाकार ही है? नहीं। वो ये भूमिका किसी फिल्म के लिए नहीं निभा रहा। असल ज़िन्दगी में पत्रकार बनकर जनसंचार का महत्वपूर्ण दायित्व निभा रहा है। जनसंचार यानी विभिन्न स्रोतों और साधनों से प्राप्त जानकारी को व्यवस्थित रूप में, ज़िम्मेदारी के साथ बहुत सारे लोगों तक पहुँचाना। ये काम बहुत पेचीदा नहीं होकर भी बहुत चुनौतीपूर्ण है। सूचना और जानकारी तो आजकल सोशल मीडिया भी बहुत तेज़ी से पहुँचा रहा है। तो क्या सब ‘सही’ और ‘भरोसे’ लायक हैं? .... बस इसी ‘सही’ और ‘भरोसे’ की ज़िम्मेदारी तो पत्रकार को लेनी है। वही बड़ा अंतर है आम सूचना प्रदाता और पत्रकार में।

बात सिर्फ़ सूचना पहुँचाने भर की भी नहीं है जिस मुद्दे या विषय़ विशेष की जानकारी पहुँचाई जा रही है उसके बारे में ख़ुद पत्रकार को कितना मालूम है इसी पर तो उस ख़बर का संप्रेषण निर्भर करेगा! इसीलिए खेल, विज्ञान, रक्षा, कला, पर्यावरण, आर्थिक, कानूनी मसले, तकनीक, चिकित्सा आदि कुछ ऐसे क्षेत्र हैं जिनमें दख़ल ही विशेषज्ञ पत्रकारों का है। हर बड़े और सम्मानित मीडिया संस्थान को इन विषयों के विशेषज्ञ रखने ही होते हैं। खिलाड़ी और दर्शक से बेहतर समझ और विश्लेषण की क्षमता अगर खेल पत्रकार में नहीं होगी, आँकड़े तथ्य और संदर्भ नहीं होंगे बताने को तो कोई पढ़ेगा/सुनेगा आपकी बात?

नईदुनिया में स्वरूप वाजपेयी के आँकड़ेवार संदर्भ क्यों पढ़ने को आतुर होते हैं पाठक? या विजय लोकपल्ली को हिन्दू में? आप किसी डॉक्टर से सवाल पूछना चाहते हैं तो पहले आपको तो जानकारी होनी चाहिए! जज या पुलिस से सवाल करते समय कानून या धाराओं का ज्ञान नहीं होगा तो कैसे चलेगा? जज या डॉक्टर को तो अपनी तय भाषा में तय तरीके से ही बात लिखनी है। डॉक्टर का पर्चा तो केमिस्ट को पढ़ना है। पर पत्रकार की चुनौती तो इससे कहीं ज़्यादा बड़ी है। उसे कानून, चिकित्सा, विज्ञान, रक्षा या जिस भी विषय की रिपोर्टिंग वो कर रहा है उसके सभी पहलुओं को समझते हुए आमफहम भाषा में समझाना है, लिखना है। हथेली पर सरसों जमाना है। तराजू में मेंढ़क तौलना है। .... और हाँ, लगातार ये ध्यान रखना है कि वो कहीं भी स्वयं किरदार नहीं है, वो सिर्फ़ संवाहक है। कई बार बड़ी गड़बड यहीं होती है।

तो चुनौती तो है पर विषय की विशेषज्ञता एक ऐसा विषय है जिसको लेकर पत्रकारिता के संस्थानों में भी बहुत काम होना है। बीट रिपोर्टिंग और विषय के महत्व और चयन को लेकर शुरुआत में ही पढ़ाया-सिखाया जाना चाहिए। रुचि और शौक के अनुसार। स्वर्गीय जवाहरलाल राठौर को आर्थिक विषयों और योजना संबंधित रिपोर्टिंग के लिए यों ही याद नहीं किया जाता। विशेषज्ञता इस स्तर पर कि वित्त आयोग को भेजे जाने वाले राज्य सरकार के प्रतिवेदन के लिए उनकी राय ली गई। या मीडिया चौपाल के इसी सत्र में मंच पर बैठे केसर सिंह की बात लीजिए। वो केवल पानी और पर्यावरण के विषयों पर अपने इंडिया वॉटर पोर्टल के ज़रिए बढ़िया काम कर रहे हैं। तो पानी-पर्यावरण पर कुछ जानना हो तो उन तक पहुँचना होगा। ऐसे ही मंच पर बैठे आशीष कुमार अंशु की भी बात हुई जो कहीं बँधी बँधाई नौकरी नहीं करना चाहते और केवल ग्रामीण पत्रकारिता पर ही ध्यान देना चाहते हैं। तो विषय के लिए ऐसा जुनून चाहिए।

मेरे पिताजी ने ख़ूब पहलवानी की, कुश्तियाँ लड़ीं। लिखने-पढ़ने का भी अच्छा शौक। अखाड़ा छोड़ा तो कलम थाम ली। कुश्ती की रिपोर्टिंग उनका जुनून बन गई। अखाड़े से नईदुनिया जाकर रिपोर्ट लिखे बगैर घर नहीं आएँगे। तो दाँव-पेंच का जो वर्णन होगा उसे मैंने करीब से देखा है और विषय की विशेषज्ञता के महत्व को समझा है। शास्त्रीय संगीत की महफिल की रिपोर्टिंग कर रहे पत्रकार को अगर द्रुत और विलंबित नहीं पता होगा, आलाप-जोड़-झाला की जानकारी नहीं होगी तो वो क्या लिख पाएगा? पुणे-मुंबई के कई संगीत समीक्षकों की ये धाक है कि महफिल में उनको देखते ही बड़े गायक भी सुर को और बेहतर साधने की कवायद करते हैं, कि चूक हुई तो ये निपटा देंगे।

तो पत्रकारिता डूबने का, गहरे आनंद का, अपने पसंद के विषय में महारत हासिल कर उसे भाषा के अलंकार के साथ पाठक/श्रोता/दर्शक तक पहुँचाने का एक रोमांचक सिलसिला है। औसत ज्ञान के साथ औसत ही परोस पाएँगे और औसत ही विकास होगा। इस सबको लेकर हरिद्वार की मीडिया चौपाल में कुछ बात हुई, ....कुछ रह गई। सो कुछ यहाँ लिख दी। पर ये पूरी अब भी नहीं हुई है। सो जारी रखेंगे।

वहाँ इसी सत्र में भारतीय सूचना सेवा में योग्यता के आधार पर वरिष्ठता ना देने का मुद्दा भी उठा और इस संबंध में एक पुस्तिका का विमोचन भी किया गया। पर ये मुद्दा एक अलग बहस और विस्तार की माँग करता है। सो इस पर अलग से लिखा जाएगा। हाँ, आख़िर में हरिद्वार के देव संस्कृति विश्वविद्यालय के पत्रकारिता के विद्यार्थियों को जरूर ख़ूब बधाई जो पूरे मनोयोग से इस चौपाल में उपस्थित थे। व्यवस्था भी संभाल रहे थे और ज्ञान लाभ भी ले रहे थे। लंबी बात उनसे हो नहीं पाई। सो फिर कभी। मीडिया की ये चौपाल यों ही थोड़ी बेलौस और थोड़ी अनुशासित होकर चलती रहे....। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

वेश्यावृत्ति कराने के लिए बेटियों के जन्म पर जश्न