Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

राष्ट्रपति बोलीं, भारत की जी20 अध्यक्षता की थीम 'वसुधैव कुटुम्बकम्' समावेशी विकास का वैश्विक खाका

हमें फॉलो करें राष्ट्रपति बोलीं, भारत की जी20 अध्यक्षता की थीम 'वसुधैव कुटुम्बकम्' समावेशी विकास का वैश्विक खाका
नई दिल्ली , शनिवार, 9 सितम्बर 2023 (10:51 IST)
President Draupadi Murmu: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) ने शनिवार को कहा कि भारत की जी20 अध्यक्षता (G20 presidency) की थीम 'वसुधैव कुटुम्बकम्-एक पृथ्वी, एक कुटुम्ब, एक भविष्य' टिकाऊ, समावेशी और मानव केंद्रित विकास का वैश्विक खाका है। जी20 शिखर सम्मेलन प्रगति मैदान में नवनिर्मित अंतराष्ट्रीय प्रदर्शनी एवं सम्मेलन केंद्र 'भारत मंडपम्' में आयोजित किया जा रहा है।
 
राष्ट्रपति मुर्मू ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर जारी पोस्ट में कहा कि नई दिल्ली में 18वें जी20 शिखर सम्मेलन में भाग ले रहे जी20 देशों के प्रतिनिधिमंडलों के प्रमुखों, अतिथि देशों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों का हार्दिक स्वागत है।'
 
उन्होंने कहा कि भारत की जी20 अध्यक्षता की थीम 'वसुधैव कुटुम्बकम्-एक पृथ्वी, एक कुटुम्ब, एक भविष्य' टिकाऊ, समग्र तथा मानव केंद्रित विकास का वैश्विक खाका है। मैं जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा ले रहे सभी भागीदारों के इस दृष्टिकोण को हकीकत में बदलने के सभी प्रयासों के सफल रहने की कामना करती हूं।'
 
भारत जी20 अध्यक्षता के दौरान समावेशी विकास, डिजिटल नवाचार, जलवायु लचीलापन और वैश्विक स्वास्थ्य पहुंच जैसे विभिन्न मुद्दों पर ध्यान केंद्रित कर रहा है। इस समूह में अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया गणराज्य, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्किये, ब्रिटेन, अमेरिका और यूरोपीय संघ (ईयू) शामिल हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

G20 समिट में शामिल नहीं होंगे 3 मुख्यमंत्री, जानिए वजह