Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

गणेश पूजन के इन प्राचीन नियमों का करेंगे पालन तो गणपति होंगे खूब प्रसन्न

हमें फॉलो करें गणेश पूजन के इन प्राचीन नियमों का करेंगे पालन तो गणपति होंगे खूब प्रसन्न

आचार्य डॉ. संजय

गणपतिजी को दूर्वा अधिक प्रिय है। अतः सफेद या हरी दूर्वा चढ़ाना चाहिए। दूर्वा की फुनगी में तीन या पांच  पत्ती होनी चाहिए।
 
तुलसी को छोड़कर बाकी सब पत्र-पुष्प गणेशजी को प्रिय हैं। अतएव ध्यान रहे कि तुलसी के पत्ते (तुलसी पत्र)  गणेश पूजा में इस्तेमाल नहीं करें। 
 
पद्मपुराण, आचार रत्न में लिखा है कि 'न तुलस्या गणाधिपम्‌' अर्थात तुलसी से गणेशजी की पूजा कभी न की  जाए। कार्तिक माहात्म्य में भी कहा गया है कि 'गणेश तुलसी पत्र दुर्गा नैव तु दूर्वाया' अर्थात गणेशजी की  तुलसी पत्र और दुर्गाजी की दूब से पूजा न करें।
 
इसके अलावा गणेश पूजन में गणेशजी की एक ही परिक्रमा करने का विधान है। हालांकि कई विद्वान गणेशजी  की तीन परिक्रमा को भी उचित ठहराते हैं।



Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गणेश चतुर्थी 2018 : यह हैं श्रीगणेश पूजन के मंगलमयी मुहूर्त