Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

इंदौर में TCS, इंफोसिस के पास दिखा तेंदुआ, लोगों में दहशत

हमें फॉलो करें इंदौर में TCS, इंफोसिस के पास दिखा तेंदुआ, लोगों में दहशत

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, मंगलवार, 16 जनवरी 2024 (15:10 IST)
Indore news in hindi :  सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी, टीसीएस और इंफोसिस के इंदौर स्थित परिसरों के पास मंगलवार को तेंदुआ दिखाई दिया। वन विभाग ने इस जंगली जानवर की तलाश में अभियान शुरू किया। तेंदुए की खबर से लोगों में दहशत फैल गई।
 
इंदौर के वन मंडलाधिकारी (डीएफओ) एमएस सोलंकी ने बताया कि हमें सुपर कॉरिडोर क्षेत्र में टीसीएस और इंफोसिस के परिसरों के पास तेंदुआ देखे जाने की सूचना मिली है। सूचना पर हमने बचाव दल को इस क्षेत्र में भेजा है और तेंदुए की तलाश की जा रही है।
 
अधिकारियों ने बताया कि दोनों आईटी कंपनी के कर्मचारियों को आगाह किया गया है कि वे बचाव अभियान पूरा होने तक अपने दफ्तर से बाहर न निकलें।
 
शहर के सुपर कॉरिडोर क्षेत्र में टीसीएस और इन्फोसिस अपने विशेष आर्थिक क्षेत्र (सेज) चलाती हैं। दोनों कंपनी के विशाल परिसर एक-दूसरे से सटे हैं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राहुल गांधी ने बताया, राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में क्यों नहीं जा रहे हैं कांग्रेस नेता?