Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पाकिस्‍तान में 25-27 जुलाई के बीच हो सकते हैं आम चुनाव

हमें फॉलो करें पाकिस्‍तान में 25-27 जुलाई के बीच हो सकते हैं आम चुनाव
, मंगलवार, 22 मई 2018 (11:32 IST)
पाकिस्तान में आम चुनाव 25-27 जुलाई को हो सकते हैं। चुनाव आयोग ने सोमवार को देश में आम चुनाव के लिए संभावित तिथियों का ऐलान कर दिया है। आयोग ने इन तारीखों को राष्ट्रपति मैमनून हुसैन के पास भेजा है। अगर वे राजी हो जाते हैं, तो 31 मई को पीएमएन-एन सरकार के कार्यकाल समाप्त होने से चंद दिन पहले आम चुनाव की तिथियों का ऐलान कर दिया जाएगा।


खबरों के मुता‍बिक, प्रधानमंत्री शाहिद खाकन अब्बासी ने पिछले हफ्ते इस मसले पर विपक्ष के नेता खुर्शीद शाह के साथ बैठक की थी। इस पर अंतिम फैसला आज लिए जाने की संभावना है। नेशनल असेंबली स्पीकर की अध्यक्षता में संसदीय समिति ने छह उम्मीदवारों के नाम सुझाव हैं। चुनाव आयोग की इन तारीखों की सिफारिशों के बाद पाकिस्‍तान में एक बार फिर पार्टियों ने अपनी कमर कसनी शुरू कर दी है।

पाकिस्तान के संविधान के अनुसार, नेशनल असेंबली में कार्यवाहक प्रधानमंत्री को प्रधानमंत्री और विपक्षी नेताओं के साथ परामर्श के बाद चुना जाता है। इसके लिए सत्ताधारी और विपक्षी नेता तीन व्यक्तियों के नाम को कार्यवाहक प्रधानमंत्री के लिए प्रस्तावित करते हैं। इस कार्यवाहक प्रधानमंत्री की जिम्मेदारी चुनावों को पारदर्शी तरीके से करवाने की होती है। चुनाव आयोग का कहना है कि आम चुनाव की घोषणा आपसी परामर्श के बाद की जाएगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

तिरुपति बालाजी मंदिर में 100 करोड़ का घोटाला, सीएम पर उठे सवाल, मुख्य पुजारी पर गिरी गाज