Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

नवाज शरीफ पर सेमिनरी में जूता फेंका, तनाव

हमें फॉलो करें नवाज शरीफ पर सेमिनरी में जूता फेंका, तनाव
, रविवार, 11 मार्च 2018 (16:09 IST)
लाहौर। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पर रविवार को लाहौर में एक इस्लामी सेमिनरी में एक समारोह के दौरान एक धार्मिक कट्टरपंथी ने उन पर जूता फेंक दिया। एक दिन पहले ही पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ के चेहरे पर एक धार्मिक चरमपंथी ने स्याही पोत दी थी।
 
शरीफ रविवार को गढ़ी शाहू लाहौर के जामिया नईमिया में मुख्य अतिथि थे। शरीफ जब भाषण देने के लिए मंच की ओर बढ़ रहे थे, तब एक छात्र ने उन पर जूता फेंका, जो उनके  कंधे और कान पर लगा। छात्र उनके सामने भी पहुंच गया और नारेबाजी की। सुरक्षाकर्मियों ने छात्र और उसके एक अन्य सहयोगी को पकड़ लिया। सुरक्षाकर्मियों ने दोनों की पिटाई  भी की। बाद में दोनों छात्रों को पुलिस को सौंप दिया गया।
 
पुलिस ने जूता फेंकने वाले की पहचान अब्दुल गफूर के रूप में की है, जो जामिया का पूर्व छात्र है। दूसरे छात्र की पहचान साजिद के रूप में हुई है। इस घटना के बाद वहां की स्थिति तनावपूर्ण हो गई। शरीफ ने संक्षिप्त भाषण दिया। लेकिन इसमें उन्होंने उस व्यक्ति का जिक्र नहीं किया जिसने उन पर जूता फेंका था। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल हों धार्मिक किताबें : मेनका गांधी