Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

IPL 2024 में सर्वाधिक 35 छक्के लगाने वाले अभिषेक शर्मा ने बताया कैसे आया बल्लेबाजी में बदलाव

कप्तान कमिंस, सनराइजर्स के सहयोगी स्टाफ के समर्थन से काफी फायदा मिला : अभिषेक

हमें फॉलो करें IPL 2024 में सर्वाधिक 35 छक्के लगाने वाले अभिषेक शर्मा ने बताया कैसे आया बल्लेबाजी में बदलाव

WD Sports Desk

, गुरुवार, 9 मई 2024 (16:21 IST)
शानदार फॉर्म में चल रहे सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने कहा कि कप्तान पैट कमिंस और टीम प्रबंधन के सहयोग ने आईपीएल में उनकी सफलता में अहम भूमिका निभाई है।पंजाब के बायें हाथ के बल्लेबाज ने 12 मैचों में 205 के स्ट्राइक रेट से 401 रन बना लिये हैं।

उन्होंने लखनऊ सुपर जाइंट्स पर 10 विकेट से मिली जीत के बाद जियो सिनेमा मैच सेंटर लाइव में कहा ,‘‘ हमारे सहयोगी स्टाफ और पैट जिस तरह से सोचते हैं, मैने कभी किसी को ऐसे सोचते नहीं देखा। वे हमेशा खुलकर खेलने के लिये कहते हैं। कहते हैं कि आक्रामकता के साथ खेलो और हम तुम्हारे साथ है। इससे काफी फर्क पड़ा।’’

इस सत्र में सर्वाधिक 35 छक्के लगा चुके अभिषेक ने कहा ,‘‘ मैं जब इस तरह से खेलता हूं तो मेरे शॉट बेहतर आते हैं और गेंदबाज दबाव में आ जाते हैं। मैं हमेशा सोचता था कि अगर आईपीएल में खेलूंगा तो ऐसे ही खेलूंगा।’’

अपने सलामी जोड़ीदार ट्रेविस हेड की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे नहीं लगता कि कोई स्पिन को ट्रेविस से बेहतर खेल सकता है। उन्होंने जिस तरह कृष्णप्पा गौतम को शॉट लगाया, आम तौर पर कोई बल्लेबाज ऐसा नहीं कर पाता। वह बहुत खास है।’

ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की आक्रामक पारियों के दम पर सनराइजर्स ने 160 से अधिक के लक्ष्य का सबसे तेजी से पीछा करते हुए लखनऊ सुपर जाइंट्स को इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में बुधवार को दस विकेट से हरा दिया।
जीत के लिये 166 रन का लक्ष्य सनराइजर्स ने 9 . 4 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाये हासिल कर लिया। हेड 30 गेंद में 89 रन बनाकर नाबाद रहे जिसमें आठ चौके और आठ छक्के शामिल थे। वहीं शर्मा ने 28 गेंद में नाबाद 75 रन बनाये। उन्होंने आठ चौके और छह छक्के जड़े।

इस जीत से सनराइजर्स 12 मैचों में 14 अंक लेकर तीसरे स्थान पर पहुंच गया है । वहीं लखनऊ 12 मैचों में 12 अंक लेकर छठे स्थान पर है। इसके साथ ही पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस 12 मैचों में आठ अंक लेकर प्लेआफ की दौड़ से बाहर हो गई है।हेड और शर्मा ने पावरप्ले में 107 रन बनाये। उन्होंने लखनऊ के एक भी गेंदबाज को नहीं बख्शा और कृष्णप्पा गौतम जैसे स्पिनर से गेंदबाजी की शुरूआत कराने का लखनऊ का दाव भी उल्टा पड़ा। (भाषा)


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

30 गेंदो में 89 रन बनाने वाले ट्रेविस हेड स्पिन के सामने बनाना चाहते थे रन