Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

चंद मिनटों में घर बैठे बन जाएगा PAN CARD, अपनाएं यह आसान प्रक्रिया

हमें फॉलो करें चंद मिनटों में घर बैठे बन जाएगा PAN CARD, अपनाएं यह आसान प्रक्रिया
आयकरदाता के पास पैन कार्ड होना आवश्‍यक है। रिटर्न के अलावा पैन कार्ड की आवश्यकता बैंक अकाउंट खोलने, लोन के लिए अप्लाई करने के लिए आवश्यक होता है। अगर आपके पास पैन कार्ड नहीं तो चिंता न करें। आप घर बैठे उमंग ऐप से मोबाइल द्वारा पैन कार्ड बनवा सकते हैं। उमंग ऐप से पैन कार्ड बनवाने में अपनाएं ये आसान प्रक्रिया :


- सबसे पहले उमंग ऐप को अपने मोबाइल में डाउनलोड करें और अपना मोबाइल नंबर डालकर खुद को रजिस्टर करें। आप इसे आधार से भी लिंक कर सकते हैं। एक बार रजिस्ट्रेशन करने के बाद आप इसका प्रयोग कर सकते हैं।

- नया पैन कार्ड अप्लाई करने के लिए ऐप में माई पैन पर क्लिक करें और न्यू पैन कार्ड (49A) चुनें।

- इसके बाद न्यू पैन कार्ड के लिए 'अप्लाई यूजिंग फॉर्म 49A फिजिकल' ऑप्शन चुनें। इसके बाद आपको पर्सनल जानकारी भरनी होगी। डिटेल्स भरने के बाद भरे हुए फॉर्म का इलेक्ट्रॉनिक वर्जन आएगा। इसे आप प्रिंट कर ब्रांच को भेज सकते हैं।

- अप्लाई यूजिंग फॉर्म 49A फिजिकल' सिलेक्‍ट करने के बाद एक फॉर्म आएगा, जिसमें आपको डिटेल्स भरनी होंगी। अगर आप इंडिविजुअल पैन कार्ड बनाना चाहते हैं तो पहली लाइन में बॉडी ऑफ इंडिविजुअल और दूसरी लाइन में फिजिकल पैन कार्ड और ई-पैन सिलेक्‍ट करें, साथ ही दूसरी जानकारी भी भरें।

- डिटेल्स भरने के बाद फॉर्म को सबमिट कर दें। फॉर्म सबमिट करने के बाद एक एप्लीकेशन नंबर आएगा। अब इसके लिए आपको फीस देनी पड़ेगी। फीस देने के बाद आप पीडीएफ फॉर्मेट में डिजिटल डॉक्यूमेंट जनरेट कर सकते हैं। इसके लिए आपको 'जनरेट पीडीएफ बटन' पर क्लिक करना होगा।

- इस पीडीएफ में डॉक्यूमेंट आएगा। इसका प्रिंट लेकर इस पर दो पासपोर्ट साइज की फोटो लगा दें। इस फॉर्म में आपको तीन जगह हस्ताक्षर करने होंगे। इनमें से एक फोटोग्राफ पर, एक फोटोग्राफ के नीचे दिए गए बॉक्स और एक दूसरे पेज पर करना होगा।

- इसके बाद पहचान पत्र, एड्रेस प्रूफ, जन्मतिथि प्रमाण पत्र आदि की फोटोकॉपी इस फार्म के साथ लगाकर नजदीकी पैन कार्ड ऑफिस में जमा कर दें। कुछ दिनों में आपका पैन कार्ड आपके दिए पते पर आ जाएगा। पैनकार्ड की प्रक्रिया पूरी करने के बाद आप इसकी स्थिति वेबसाइट पर भी पता कर सकते हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कांग्रेस के 'चाणक्य' के आगे बागी हुए सरेंडर, उम्मीदवारों ने ली राहत की सांस