Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

हनुमान जयंती : धन प्राप्ति के विशेष 4 टोटके

हमें फॉलो करें हनुमान जयंती : धन प्राप्ति के विशेष 4 टोटके
बजरंगबली चमत्कारिक सफलता देने वाले देवता माने गए हैं। हनुमान जयंती के दिन उनके यह टोटके विशेष रूप से धन प्राप्ति के लिए किए जाते हैं। है। साथ ही यह टोटके हर प्रकार के अनिष्ट भी दूर करते हैं।
 
टोटका 1. - कच्ची धानी के तेल के दीपक में लौंग डालकर हनुमान जी की आरती करें। संकट दूर होगा और धन भी प्राप्त होगा।
 
टोटका 2. - अगर धन लाभ की स्थितियां बन रही हो, किन्तु फिर भी लाभ नहीं मिल रहा हो, तो हनुमान जयंती के दिन गोपी चंदन की नौ डलियां लेकर केले के वृक्ष पर टांग देनी चाहिए। स्मरण रहे यह चंदन पीले धागे से ही बांधना है।
 
टोटका 3. - एक नारियल पर कामिया सिन्दूर, मौली, अक्षत अर्पित कर पूजन करें। फिर हनुमान जी के मन्दिर में चढ़ा आएं। धन लाभ होगा।
 
टोटका 4. - पीपल के वृक्ष की जड़ में तेल का दीपक जला दें। फिर वापस घर आ जाएं एवं पीछे मुड़कर न देखें। धन लाभ होगा।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अत्यंत चमत्कारी और प्रभावशाली है श्री हनुमान साठिका