Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, इस राज्य में घटी कीमत

हमें फॉलो करें फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, इस राज्य में घटी कीमत
, सोमवार, 17 सितम्बर 2018 (11:45 IST)
पेट्रोल-डीजल के बढ़ती कीमतों को लेकर देशभर में हाहाकार मचा हुआ है। ईंधन के दाम में लगातार हो रही वृद्धि सीधे आम आदमी की जेब पर असर डाल रही है।
 
इसी बीच देश के दक्षिणी राज्य कर्नाटक में पेट्रोल और डीजल के दाम में कटौती का ऐलान किया गया है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने पेट्रोल और डीजल दो रुपए सस्ता करने की घोषणा की है।
 
सोमवार को भी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि की। दिल्ली में सोमवार को पेट्रोल की कीमत 15 पैसे प्रति लीटर बढ़कर 82.06 रुपए प्रति लीटर हो गई है।
 
डीजल 6 पैसे प्रति लीटर की उछाल के साथ 73.78 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में सोमवार को पेट्रोल की कीमत 15 पैसे प्रति लीटर बढ़कर 89.44 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 7 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी के साथ 78.33 रुपए प्रति लीटर हो गई है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राहुल की सभा से 'गायब' दिग्विजय सिंह, सामने आई कांग्रेस की गुटबाजी