Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

तसकीन के निलंबन से बांग्लादेश नाराज

हमें फॉलो करें तसकीन के निलंबन से बांग्लादेश नाराज
कोलकाता , शनिवार, 26 मार्च 2016 (16:00 IST)
कोलकाता। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजमुल हसन ने तेज गेंदबाज तसकीन अहमद के निलंबन को लेकर आईसीसी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि यह सरासर ज्यादती है कि टी20 विश्व कप जैसे अहम टूर्नामेंट के बीच में प्रमुख खिलाड़ी पर प्रतिबंध लगा दिया गया।
 
नजमुल ने कहा कि मेरा मानना है कि तसकीन के खिलाफ आईसीसी को अपने फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए। यह सरासर ज्यादती है। यह बांग्लादेश क्रिकेट के लिए बड़ा झटका है। बांग्लादेश क्रिकेट खत्म हो गया है।
 
उन्होंने कहा कि तसकीन का बाहर होना टीम के लिए करारा झटका है। वह बांग्लादेश का ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे तेज गेंदबाजों में से है। वह पिछले दो साल से लगातार खेल रहा है लिहाजा उसका निलंबन स्वीकार करना कठिन है।
 
उन्होंने कहा कि मैं इतना ही जानता था कि किसी मैच में अवैध गेंद फेंकने पर गेंदबाज को निलंबन झेलना पड़ता है लेकिन तसकीन कोई अवैध गेंद फेंके बना ही निलंबित हो गया। यह पहली बार हुआ है। नजमुल का मानना है कि यह बांग्लादेश क्रिकेट की प्रगति के खिलाफ दुष्प्रचार है।
 
उन्होंने कहा कि यह सभी को पता है। उन्हें यह सब करने दीजिए यदि इससे उन्हें खुशी मिलती है। हम कठिन हालात में भी खेलते रहेंगे। हमें कुछ और नहीं कहना है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi