Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

माइकल हसी बोले, खोई साख फिर हासिल करना मुश्किल...

हमें फॉलो करें माइकल हसी बोले, खोई साख फिर हासिल करना मुश्किल...
, बुधवार, 28 मार्च 2018 (16:54 IST)
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज माइकल हसी का मानना है कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों के लिए गेंद से छेड़खानी प्रकरण के बाद खोई साख फिर हासिल करना कठिन होगा लेकिन इसके बाद खोए सिद्धांत और मूल्यों का फिर पालन करने का मौका होगा।


हस्सी ने 'प्लेयर्स वॉइस डॉटकॉम डॉट एयू' पर लिखा कि मुझे लगता है कि पिछले कुछ साल में हम ये सिद्धांत भूल गए हैं। इस समय कई बेहतरीन खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया की नुमाइंदगी कर रहे हैं। लेकिन गेंद से छेड़खानी का मसला एकमात्र ऐसा मसला नहीं है जिसमें टीम गलत कारणों से सुर्खियों में हैं।

उन्होंने लिखा कि अगले कुछ दिन, सप्ताह और महीने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के लिए मुश्किल होंगे। नौकरियां जाएंगी और कड़ी सजा मिलेगी। उन्होंने कहा कि यह टीम के लिए एक मौका है कि खोए मूल्यों और संस्कृति को फिर से आत्मसात करे। हम सकारात्मक सोच और खेल भावना के साथ खेलें।

चेन्नई सुपरकिंग्स के बल्लेबाजी कोच हसी ने कहा कि आप जब राहुल द्रविड़ का नाम लेते हैं तो पहली बार आपके जेहन में क्या आती है? अगर आप कहेंगे कि उनके 28 शतक, तो मुझे हैरानी होगी। लेकिन मुझे तब कोई हैरानी नहीं होगी, जब आप कहेंगे 'द वॉल'। उन्होंने सिद्धांतों और मूल्यों के साथ कभी समझौता नहीं किया। (भाषा)


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विराट कोहली के सामने बौने साबित हो गए स्टीव स्मिथ