Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ब्रेट ली ने सचिन से जुड़ा खोला यह राज...

हमें फॉलो करें ब्रेट ली ने सचिन से जुड़ा खोला यह राज...
, बुधवार, 12 अप्रैल 2017 (20:49 IST)
मुंबई। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने कहा है कि मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर हर तरह की गेंदबाजी यार्कर, गुडलैंथ, शार्ट पिच और स्पिन हर तरह के गेंदबाजी को खेलने में खेलने में माहिर थे।
 
 
'बॉलिंग मास्टर' गेंदबाजी प्रशिक्षण उत्पाद को बुधवार को यहां पेश करते हुए इसके ब्रांड एंबेसेडर ब्रेट ली ने सचिन की उपस्थिति में कहा कि सचिन एक ऐसे क्रिकेट खिलाड़ी थे जो यार्कर, गुडलैंथ, शार्ट पिच और स्पिन हर तरह के गेंदबाजी को खेलने में कुशल थे।
                    
ब्रेट ली ने कहा कि गेंदबाजी प्रशिक्षण के उत्पाद को भारत में उपलब्ध कराने के लिए अमेजॅन डॉट इन के साथ समझौता किया गया है। उन्होंने कहा कि हर उम्र के गेंदबाजों के लिए प्रशिक्षण उत्पाद बनाया गया है।
                   
उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण उत्पादों की डिजाइन ऑस्ट्रेलिया में बनाई गई  और पूरे विश्व में यह अपनी तरह का सबसे अलग प्रशिक्षण उत्पाद है। जब वे युवा थे तब उस समय गेंदबाजी के प्रशिक्षण के लिए इस तरह के उपकरण नहीं थे लेकिन आज गेंदबाजी में सुधार लाने के लिए प्रशिक्षण उत्पाद बॉलिंग मास्टर के तहत उपलब्ध कराया जाएगा।
                  
पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा कि अभ्यास से गेंदबाज सही तरीके से समझ सकेंगे कि यार्कर, गुडलैंथ या शार्ट पिच गेंद कहां पर डाली जाए और इससे उनकी गेंदबाजी में सुधार आ सकता है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हरभजन सिहं बने चैंपियंस ट्रॉफी के एंबेसडर