Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

तीसरे T20I में हार के बाद टीम पर भड़की कप्तान हरमनप्रीत, डॉट गेंदो पर किया सवाल

हमें फॉलो करें तीसरे T20I में हार के बाद टीम पर भड़की कप्तान हरमनप्रीत, डॉट गेंदो पर किया सवाल
, गुरुवार, 15 दिसंबर 2022 (15:23 IST)
मुंबई: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बुधवार को यहां ब्रैबोर्न स्टेडियम में तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में आस्ट्रेलिया से 21 रन से मिली हार के बाद कहा कि वे स्ट्राइक रोटेट नहीं कर सके।

हरमनप्रीत ने कहा कि उन्हें भरोसा था कि टीम 173 रन के लक्ष्य का पीछा कर सकती है लेकिन काफी ज्यादा ‘डॉट’ गेंद खेलने से टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 151 रन ही बना सकी। आस्ट्रेलियाई टीम ने इस तरह पांच मैचों की श्रृंखला में 2-1 से बढ़त बना ली।

हरमनप्रीत ने मैच के बाद कहा, ‘‘हां, निश्चित रूप से उन्हें 170 रन के करीब समेटने के बाद हमें लगा था कि हमारे पास मौका था। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन मुझे लगता है कि कुछ ओवर में हमने छह से भी कम रन बनाये जिसका खामियाजा हमें भुगतना पड़ा। हमने बाउंड्री लगाने के बाद काफी डॉट गेंद खेलीं, हमें स्ट्राइक रोटेट करनी थी लेकिन ऐसा नहीं हो सका। ’’

भारत ने शेफाली वर्मा (41 गेंद में 52 रन) और कप्तान हरमनप्रीत कौर (27 गेंद में 37 रन) की बदौलत दो विकेट पर 106 रन बना लिये थे। इन दोनों ने महज 8.4 ओवर में 73 रन जोड़ लिये थे जिससे लक्ष्य तक पहुंचने की उम्मीद थी।

भारतीय कप्तान ने कहा, ‘‘हम दोनों से एक अंत तक टिकना चाहता था लेकिन हमें बाउंड्री भी लगानी थी और कभी कभार ऐसे खेलते हुए आप विकेट भी गंवा बैठते हो। ’’

उन्होंने अंजलि सरवनी और रेणुका सिंह की गेंदबाजी की तारीफ करते हुए कहा, ‘‘हां, जिस तरह से वे जिम्मेदारी ले रही हैं और टीम के लिये खेल रही हैं, यह देखना शानदार है। हम उनकी गेंदबाजी से प्रभावित हैं। ’’आस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हीली ने कहा, ‘‘आज शीर्ष क्रम नहीं चला लेकिन मध्यक्रम ने शानदार काम किया। एलिस पैरी ने शानदार पारी खेली। टीम पर गर्व है। ’’पैरी 75 रन की पारी खेलकर ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रहीं।
webdunia

भारत को गेंदबाजी कोच की कमी खल रही है : हरमनप्रीत
 

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में मिली हार के बाद कहा कि टीम को गेंदबाजी कोच की कमी खल रही है।कप्तान ने हालांकि गेंदबाजों के प्रदर्शन पर प्रसन्नता जताई।

भारत के पास पूर्णकालिक गेंदबाजी कोच नहीं है चूंकि रमेश पवार राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी चले गए हैं और रिषिकेश कानिटकर को बल्लेबाजी कोच बनाया गया है।दक्षिण अफ्रीका में दो महीने बाद टी20 विश्व कप होना है।

हरमनप्रीत ने कहा ,‘‘ हमें गेंदबाजी कोच की कमी खल रही है लेकिन हमारे गेंदबाज अच्छा खेल रहे हैं। वे बैठकों में भाग लेते हैं और अपनी जिम्मेदारी समझते हैं। इस मैच में रणनीति उन्होंने खुद बनाई थी । मैं सिर्फ मैदान पर उनका साथ दे रही थी।’’पूजा वस्त्रकार की चोट का असर भी भारत के प्रदर्शन पर पड़ा है।हरमनप्रीत ने कहा ,‘‘ हमें पूजा की कमी खल रही है। इस ट्रैक पर मध्यम तेज गेंदबाज की जरूरत थी और उसके पास डैथ ओवरों में गेंदबाजी का अनुभव है । हमने पहले दो मैचों में मेघना को आजमाया लेकिन यह प्रयोग नाकाम रहा।’’

तीसरा महिला टी20: आस्ट्रेलिया ने भारत को 21 रन से हराया

आस्ट्रेलिया ने शुरूआती झटकों से उबरते हुए एलिस पैरी की 47 गेंद में 75 रन की अर्धशतकीय पारी की मदद से आठ विकेट पर 172 रन का प्रतिस्पर्धी स्कोर खड़ा किया।इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत ने शेफाली वर्मा (41 गेंद में 52 रन) और कप्तान हरमनप्रीत कौर (27 गेंद में 37 रन) की बदौलत दो विकेट पर 106 रन बना लिये थे। इन दोनों ने महज 8.4 ओवर में 73 रन जोड़े जिससे लग रहा था कि 40 गेंद में 67 रन बनाये जा सकते हैं।

लेकिन शेफाली के आउट होते ही भारत ने तीन से भी कम ओवर में 17 रन जोड़कर चार विकेट गंवा दिये जिससे मैच का पलड़ा आस्ट्रेलियाई टीम की ओर झुक गया। भारतीय टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 151 रन ही बना सकी। (भाषा)


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

फ्रांस ने मोरक्को को किया FIFA WC से बाहर तो पेरिस समेत कई यूरोपीय शहरों में हुई आगजनी (Video)