Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जसप्रीत बुमराह ने खोला राज, वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत को क्यों मिली हार

हमें फॉलो करें जसप्रीत बुमराह ने खोला राज, वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत को क्यों मिली हार
, रविवार, 28 अक्टूबर 2018 (11:01 IST)
पुणे। भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कहा कि वेस्टइंडीज के निचले क्रम के बल्लेबाजों ने तीसरे वन-डे मैच के नतीजे में अंतर पैदा किया।
 
वेस्टइंडीज की टीम ने एक समय 227 रन पर आठ विकेट गंवा दिए थे, लेकिन एश्ले नर्स (40) और केमार रोच (15) के बीच 56 रन की साझेदारी की बदौलत 9 विकेट पर 283 रन बनाने में सफल रही।
 
बुमराह ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मुझे लगता है कि एक इकाई के रूप में हमने अच्छी गेंदबाजी की, 35वें ओवर तक हम काफी अच्छी स्थिति में थे। हां, अंत में हमने कुछ रन दे दिए, शायद इसने ही अंतर पैदा किया। कुल मिलाकर गेंदबाजी प्रदर्शन बुरा नहीं था।
 
वे अच्छा खेले और आपको बल्लेबाजों को श्रेय देना होगा। यह दोनों का संयोजन है। भारत को 43 रन की शिकस्त का सामना करना पड़ा, जिससे वेस्टइंडीज ने पांच मैचों की श्रृंखला में अपनी उम्मीदों को जीवंत रखा है। बुमराह ने कहा कि अगर आप कहते हैं कि उनके गेंदबाजों ने 90 रन बनाए तो जेसन होल्डर ऑलराउंडर हैं। उन्होंने निचले क्रम में अच्छी बल्लेबाजी की।
 
बुमराह ने अपने साथी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार का भी बचाव किया जिन्होंने 10 ओवर में 70 रन लुटाए। उन्होंने कहा कि भुवी ने अच्छी शुरुआत की लेकिन बीच के ओवरों में या अंत में उसके खिलाफ रन बने, कभी-कभी ऐसा होता है। जब आप डेथ ओवरों में गेंदबाजी करते हैं तो यह मुश्किल होता है। यह जरूरी नहीं कि सभी गेंदबाज एकसाथ अच्छा प्रदर्शन करें। भारत को अगला मैच मुंबई में सोमवार को खेलना है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

BCCI के अधिकारी का बड़ा खुलासा, विराट-रोहित की रजामंदी से हुआ धोनी को टी-20 से बाहर करने का फैसला