Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

टीम इंडिया के कोच का फैसला टला...

हमें फॉलो करें टीम इंडिया के कोच का फैसला टला...
मुंबई , सोमवार, 10 जुलाई 2017 (18:00 IST)
मुंबई। भारतीय क्रिकेट टीम का अगला कोच कौन होगा, इसका आज ऐलान होने वाला था लेकिन बीसीसीआई की तीन सदस्यीय सलाहकार समिति  (CAS) ने इसे टाल दिया है।  समिति के सदस्य और पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगली ने सोमवार को दिन भर चली गहमागहमी के बाद शाम को संवाददाता सम्मेलन में यह ऐलान किया। 
 
बीसीसीआई  के लिए गठित समिति के समक्ष आज पांच आवेदकों का साक्षात्कार हुआ। इन सभी ने अपने प्रजेंटेशन दिए लेकिन सौरव गांगुली ने देर शाम यह कहकर सबको चौंका दिया कि समिति अभी किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है और वह अभी वक्त चाहती है। टीम इंडिया का आगामी कोच कौन होगा, इसके लिए समिति कप्तान विराट कोहली से अंतिम चर्चा करेगी।

बीसीसीआई को 10 लोगों ने इस पद के लिए अपने बायोडाटा भेजे हैं जिसमें शास्त्री के अलावा वीरेंद्र सहवाग, टॉम मूडी, रिचर्ड पाइबस, डोडा गणेश, लालचंद राजपूत, लांस क्लूजनर, राकेश शर्मा (ओमान राष्ट्रीय टीम के कोच), फिल सिमंस और उपेंद्रनाथ ब्रह्मचारी (इंजीनियर, क्रिकेट की कोई पृष्ठभूमि नहीं) शामिल हैं। 

सनद रहे कि भारतीय कोच के लिए टीम इंडिया के पूर्व निदेशक रवि शास्त्री को अग्रणी माना जा रहा था और यह संभावना जताई जा रही थी कि उनके नाम पर मोहर लग जाएगी लेकिन गांगुली, वीवीएस लक्ष्मण और सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गज खिलाड़ियों की समिति ने फैसले को फिलहाल टालकर सबको चौंका दिया है। 

यह पूछने पर कि क्या विराट ने कोच पद के लिए अपनी कोई पसंद दी थी? गांगुली ने कहा, 'हम विराट को श्रेय देना चाहेंगे कि उन्होंने इस मामले से खुद को पूरी तरह अलग रखा। उन्होंने कोच के लिए नामों पर अपनी तरफ से कुछ भी नहीं कहा।'
 
यह कहा जा रहा था कि टीम इंडिया के पूर्व निदेशक शास्त्री कप्तान विराट की पसंद हैं और उन्होंने इस बात को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और इस समिति को भी जाहिर किया था लेकिन गांगुली ने स्पष्ट किया कि विराट ने इस तरह की कोई पसंद नहीं बताई है।  गांगुली ने कहा, 'हम भारतीय कोच की घोषणा को लेकर कोई जल्दबाजी नहीं करेंगे।'

उल्लेखनीय है कि बीसीसीआई के कार्यवाहक अध्यक्ष सीके खन्ना ने कहा था कि भारत को उसके श्रीलंका दौरे से पहले नया कोच मिल जाएगा। श्रीलंका दौरे के लिये भारतीय टीम की घोषणा हो चुकी है और टीम को श्रीलंका दौरे में 21-22 जुलाई को कोलंबो में दो दिवसीय अभ्यास मैच खेलना है। (वेबदुनिया/एजेंसी) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मनु सुमित की नजरें खिताब बरकरार रखने पर, प्रणय और कश्यप भी दौड़ में