Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

विराट कोहली की चेतावनी, ऑस्ट्रेलिया ने छेड़ा तो मुंहतोड़ जवाब देंगे

हमें फॉलो करें विराट कोहली की चेतावनी, ऑस्ट्रेलिया ने छेड़ा तो मुंहतोड़ जवाब देंगे
, मंगलवार, 20 नवंबर 2018 (20:42 IST)
ब्रिसबेन। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया को चेतावनी दी है कि यदि उसके खिलाड़ियों ने हमें छेड़ा तो हम उसका मुंहतोड़ जवाब देंगे। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बुधवार को पहला टी20 मैच खेला जाएगा।


भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने मैच मंगलवार को गाबा में ट्वंटी 20 मैच की पूर्व संध्या पर एक बार फिर दोहराया कि उनकी टीम विपक्षियों से उलझेगी नहीं लेकिन यदि वे सीमा पार करेंगे तो जवाब देने में भारतीय खिलाड़ी हिचकेंगे भी नहीं।

विराट ने कहा, हमने फैसला किया है कि हमारी टीम पहले किसी विवाद की शुरुआत नहीं करेगी लेकिन यदि ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी सीमा पार करती है तो हम उनकी भाषा में जवाब देने में पीछे नहीं हटेंगे।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच करीब दो महीने तक चलने वाले लंबे दौरे की शुरुआत बुधवार से हो रही है। तीन ट्वंटी 20 मैचों की सीरीज के बाद दोनों देशों के बीच 6 दिसंबर से चार टेस्टों की सीरीज और फिर तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी है।
webdunia
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्लेजिंग करने और विपक्षियों को उकसाने के लिए बदनाम हैं और पिछली सीरीज में भी भारत के साथ मैदान पर दोनों टीमों के खिलाड़ियों में काफी विवाद हुआ है। विराट ने आक्रामकता को लेकर कहा, हम मैदान पर स्थिति के हिसाब से ही आक्रामकता दिखाएंगे। यदि हमारी विपक्षी टीम आक्रामक है तो हम उसे वैसे ही जवाब देंगे। लेकिन भारतीय टीम वैसी नहीं है जो पहले विवाद खड़ा करे।

विराट ने कहा, हमें स्थिति के हिसाब से खेलना होगा। हम ऑस्ट्रेलियाई टीम के गेंदबाजों को जानते हैं और वे एक ही दिशा में लंबे समय तक गेंदबाजी करते रहते हैं लेकिन हमारे बल्लेबाज बिना आक्रोश दिखाए भी आक्रामकता के साथ खेल सकते हैं।

भारतीय कप्तान ने कहा कि उनके लिए आक्रामक होने का मतलब टीम के लिए हर कीमत पर मैच जीतना है। उन्होंने कहा, मेरे लिए आक्रामकता टीम के लिए हर मोड़ पर केवल जीतना ही है। हर व्यक्ति के लिए इसके अलग मायने होते हैं लेकिन मेरे लिए मैदान पर 120 फीसदी प्रदर्शन करना है।

अनुभवी खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ इस बार भारत को जीत का दावेदार माना जा रहा है। भारत का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ट्वंटी 20 प्रारूप में भी अच्छा रिकॉर्ड रहा है जबकि मेजबान टीम को हाल में पाकिस्तान से यूएई में इसी प्रारूप में 0-3 से व्हाइटवॉश झेलना पड़ा है।

विराट ने स्टीवन स्मिथ और डेविड वॉर्नर जैसे अनुभवी खिलाड़ियों की अनुपस्थिति को लेकर कहा, किसी भी टीम के लिए यह अच्छी स्थिति नहीं है कि उसके दो सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ टीम से बाहर हों। हम उन दोनों की अहमियत को कम नहीं आंक सकते हैं लेकिन ऑस्ट्रेलिया के पास अभी भी विश्व स्तरीय क्रिकेटर हैं और हमारा लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया को उसकी जमीन पर हराने का है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारतीय हॉकी कप्तान मनप्रीत सिंह के साथ एडीडास ने किया करार