Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

संदेशखाली मामले में भाजपा नेता के बयान पर बवाल, TMC चुनाव आयोग की शरण में

हमें फॉलो करें sandeshkhali

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, गुरुवार, 9 मई 2024 (10:58 IST)
sandeshkhali : तृणमूल कांग्रेस निर्वाचन आयोग में भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी और अन्य के खिलाफ शिकायत दर्ज कर दावा करेगी कि पार्टी के एक नेता ने कैमरे पर कबूल किया है कि संदेशखाली मामले में दुष्कर्म के आरोप मनगढ़ंत थे। तृणमूल कांग्रेस आज दिन में चुनाव आयोग को एक पत्र सौंपेगी। ALSO READ: ममता बनर्जी का आरोप- BJP ने लिखी संदेशखाली घटना की पटकथा
 
पार्टी सूत्रों के अनुसार, उनकी शिकायत एक वीडियो पर आधारित है जिसमें संदेशखाली में भाजपा मंडल अध्यक्ष गंगाधर कायल होने का दावा करने वाले एक व्यक्ति को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि पूरी साजिश के पीछे पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अधिकारी हैं।
 
एक समाचार संस्था ने ‘स्टिंग ऑपरेशन’ में वीडियो बनाया जिसे बाद में तृणमूल कांग्रेस ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर साझा किया। इसमें कायल को कहते हुए सुना जा सकता है कि संदेशखाली में यौन उत्पीड़न की शिकायतें अधिकारी के कहने पर दर्ज कराई गई थीं। ALSO READ: ममता बनर्जी का बड़ा आरोप, बोलीं- पैसे देकर वोट खरीद रही है भाजपा
 
इस बीच भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने आरोप लगाया कि स्टिंग ऑपरेशन फर्जी था और उन्हें शक है कि वीडियो कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) की मदद से बनाया गया है।
Edited by : Nrapendra Gupta 


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नवनीत राणा का ओवैसी भाइयों पर निशाना, 15 सेकंड में दोनों का पता नहीं चलेगा