Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

MP में बागियों पर BJP का कड़ा एक्शन, 35 नेताओं को 6 साल के लिए निकाला

हमें फॉलो करें MP में बागियों पर BJP का कड़ा एक्शन, 35 नेताओं को 6 साल के लिए निकाला
भोपाल , रविवार, 5 नवंबर 2023 (19:10 IST)
Madhya Pradesh polls : मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में पार्टी के विरोध में काम करने वाले और पार्टी लाइन से अलग चलने वाले नेताओं के खिलाफ भाजपा ने कड़ा एक्शन लिया है। भाजपा ने 35 नेताओं को 6 साल के लिए पार्टी से नि‍ष्कासित कर दिया है। कल कांग्रेस ने बागी होकर चुनाव लड़ रहे 39 नेताओं को पार्टी से बाहर कर दिया था। 

भाजपा ने श्योपुर से बिहारीसिंह सोलंकी, मुरैना से रुस्तम सिंह, राकेश सिंह गुर्जर, भिंड के अटेर से मुन्ना सिंह भदौरिया, भिंड के लहार से रसाल सिंह, गुना के चाचौड़ा ममता मीणा, टीकमगढ़ से केके श्रीवास्तव, छतरपुर के राजनगर से घासीराम पटेल, छतरपुर के मलहरा से करन लोधी, निवाड़ी से नंदराम कुशवाह, दमोह से शिवचरण पटेल, पन्ना के गुनौर से अनीता बागरी, सतना के चित्रकूट से सुभाष शर्मा डॉली को पार्टी से निष्कासित कर दिया है।

सतना से रत्नाकर चतुर्वेदी, सतना के रैगांव से रानी बागरी, सीधी से केदारनाथ शुक्ला, सिंगरौली से चंद्रप्रताप विश्वकर्मा, शहडोल से जयसिंहनगर फूलवती, अनूपपुर से छोटे सिंह, कटनी के मुड़वारा से ज्योति दीक्षित, कटनी के बड़वारा से गीता सिंह, कटना मुड़वारा से संतोष शुक्ला, छिंदवाड़ा के सौंसर से प्रदीप ठाकरे, नर्मदापुरम से भगवती चौरे, हरदा से सुरेंद्र जैन, खंडवा के मांधाता से शिवेंद्र तोमर, बुरहानपुर के नेपानगर से रतिलाल चिल्हात्रे, बुरहानपुर से हर्षवर्धन सिंह चौहान, अलीराजपुर के सुरेंद्र ठकराल, अलीराजपुर के जोबट से माधौ सिंह डाबर, इंदौर के देपालपुर से राजेंद्र चौधरी, आगर के सुसनेर से संतोष जोशी, उज्जैन के महीदपुर से प्रताप आर्य, उज्जैन के बड़नगर से कुलदीप बना और नीमच के जावद से सुराना बाई को पार्टी से निष्कासित कर दिया है।  Edited by:  Sudhir Sharma

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

MP को अपना ATM बनाना चाहती है कांग्रेस, खंडवा में बोले PM मोदी