Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

शहडोल में रेत माफिया का आतंक, ट्रैक्टर से कुचलकर ली ASI की जान

हमें फॉलो करें shahdol crime news

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, रविवार, 5 मई 2024 (14:54 IST)
shahdol news in hindi : मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में अवैध खनन के जरिए निकाली गई रेत की ढुलाई में इस्तेमाल की जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉली ने पुलिस के एक सहायक उपनिरीक्षक को कुचल दिया। हादसे में पुलिसकर्मी की मौत हो गई है। ALSO READ: MP के दतिया में बस पलटने से 28 पुलिसकर्मी घायल
 
पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक ने बताया कि जिला मुख्यालय से 90 किलोमीटर दूर ब्यौहारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बडोली गांव में शनिवार एवं रविवार की मध्यरात्रि को हुई। पुलिस ने इस मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
 
हादसा उस समय हुआ जब ब्यौहारी थाने में तैनात सहायक उपनिरीक्षक महेंद्र बागरी अपने 2 सहकर्मियों के साथ किसी मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने जा रहे थे। रास्ते में उन्होंने रेत से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को अपनी ओर आते देखा और उसे रोकने की कोशिश की।
 
बागरी और अन्य पुलिसकर्मियों ने चालक को ट्रैक्टर-ट्रॉली रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुका और वाहन एएसआई के ऊपर चढ़ गया। इस घटना के बाद चालक वाहन से कूदकर भाग गया और तेज रफ्तार से चल रहा वाहन एक पुलिया से टकराकर पलट गया।
 
कुमार प्रतीक ने बताया कि चालक राज रावत और उसके साथ वाहन पर बैठे आशुतोष सिंह को बाद में गिरफ्तार कर लिया गया। वाहन मालिक सुरेंद्र सिंह फरार है। आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और खनन अधिनियम के प्रावधानों के तहत हत्या और अवैध रेत खनन के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।
 
शहडोल मंडल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डी सी सागर ने संवाददाताओं से कहा कि सुरेंद्र सिंह के बारे में जानकारी मुहैया कराने वाले को 30,000 रुपए का इनाम देने की घोषणा की गई है।
 
इससे पहले, पिछले साल नवंबर में भी शहडोल जिले के गोपालपुर क्षेत्र में सोन नदी से अवैध खनन के जरिए निकाली गई रेत की ढुलाई में इस्तेमाल की जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉली ने स्थानीय राजस्व विभाग के एक अधिकारी को कुचल दिया था।
Edited by : Nrapendra Gupta 


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

FPI Investment : आम चुनाव से विदेशी निवेशक हुए सतर्क, मई में सिर्फ 1156 करोड़ रुपए का किया निवेश