Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Apple Wonderlust event : कुछ ही पलों का इंतजार, iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro, iPhone Pro Max, Apple Watch 9, Apple Watch Ultra 2 और AirPods में क्या होंगे फीचर्स

हमें फॉलो करें iphone 15
, सोमवार, 11 सितम्बर 2023 (16:52 IST)
iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro, iPhone Pro Max, Apple Watch 9, Apple Watch Ultra 2 AirPods :  बस कुछ ही घंटों में एपल का आईफोन 15 लॉन्च हो जाएगा। एपल ( Apple) के आईफोन 15 का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। इसके फीचर्स लीक हो चुके हैं। 12 सितंबर को आयोजित होने वाले ‘Wanderlust’ नाम के इवेंट में आईफोन 15 को लॉन्च किया जा रहा है।
ALSO READ: Apple iPhone 15 लॉन्च से पहले भारतीय ग्राहकों के लिए आई एक खुशखबर
आईफोन 15 (iPhone 15 ) सीरीज में चार आईफोन शामिल होंगे। इसमें आईफोन 15, आईफोन 15 प्लस, आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो मैक्स लॉन्च हो सकते हैं। iPhone 15 मॉडल में एक बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।
ALSO READ: iPhone 15 series 13 सितंबर को हो सकती है लॉन्च, Expected price and specifications
उनमें डायनेमिक आइलैंड डिज़ाइन की सुविधा होगी, जो पहले प्रो मॉडल के लिए दी गई थी। सभी आईफोन 15 मॉडल USB टाइप-C पोर्ट के साथ आएंगे, जो पिछले आईफोन में इस्तेमाल किए गए लाइटनिंग पोर्ट से अलग है। इसी इवेंट में Apple Watch Series 9 Ultra और AirPods भी लॉन्च हो सकते हैं। 
लीक्स हुए फीचर्स के अनुसार आईफोन 15 6.1 इंच के डिस्प्ले के साथ आएगा, जबकि आईफोन 15 प्लस में 6.7 इंच की स्क्रीन दी जाएगी। दूसरी ओर प्रो मॉडल में iPhone 15 Pro के लिए 6.1-इंच की स्क्रीन और iPhone 15 Pro Max के लिए 6.7-इंच की बड़ी स्क्रीन होगी। आईफोन के प्रो मॉडल में पतले बेज़ेल्स और एक टाइटेनियम फ्रेम भी होगा। 
कैसा है कैमरा : इसके कैमरे को लेकर भी कई तरह की बातें सामने आ रही हैं। iPhone 15 और iPhone 15 Plus में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा होगा।  
 
iPhone 15 Pro में 3x ऑप्टिकल जूम के साथ एक अडिशनल 12 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस होगा जबकि iPhone 15 Pro Max में एक पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस होने की उम्मीद है, जो 6x ऑप्टिकल जूम का फीचर्स रहेगा। 
 
पेरिस्कोप लेंस का इस्तेमाल पनडुब्बी में होता है। पनडुब्बी जब गहराई में डूबा होता है तो पेरिस्कोप की सहायता से पानी की सतह पर आस-पास के टारगेट्‍स और खतरों को खोज सकते हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कांग्रेस विधायक विपिन वानखेड़े गिरफ्तार, वीडियो वायरल होने के बाद हुई कार्रवाई