Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पीएम मोदी की सिक्योरिटी में जो रस्सी बांधी उसी से लगी बाइक सवार को फांसी, हुई मौत

हमें फॉलो करें पीएम मोदी की सिक्योरिटी में जो रस्सी बांधी उसी से लगी बाइक सवार को फांसी, हुई मौत

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, सोमवार, 15 अप्रैल 2024 (12:27 IST)
Bike rider dies due to rope tied to PM Modi's security : केरल के कोच्चि में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) के दौरे के लिए किए गए सुरक्षा इंतजाम के तहत बांधी गई एक रस्सी में फंसकर एक बाइक सवार (Bike rider) की मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। रविवार रात 10.30 बजे हुए इस हादसे में वडुथाला के रहने वाले मनोज उन्नी की मौत हो गई।

बिना किसी चेतावनी के सड़क पर रस्सी बांध दी गई : पुलिस ने बताया कि उन्नी को पास के एक अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। उन्नी के परिवार का कहना है कि बिना किसी चेतावनी के सड़क पर रस्सी बांध दी गई और रात में रस्सी को देख पाना बेहद मुश्किल था।
 
मृतक के एक रिश्तेदार ने बताया कि प्रधानमंत्री के दौरे के लिए सुरक्षा इंतजाम के तहत रस्सी बांधी गई थी। रात के वक्त रस्सी दिखे, इसके लिए न तो कोई फीता बांधा गया था और ही कोई संकेत चिह्न लगाया गया था। प्रधानमंत्री मोदी आज केरल में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के चुनाव प्रचार के दौरान 2 जनसभाओं को संबोधित करेंगे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

CM योगी ने बताया BJP के संकल्प पत्र को मोदी की गारंटी व विकसित भारत का ब्लू प्रिंट