Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कांग्रेस शासित राज्यों में होगी जाति आधारित गणना, राहुल ने कहा- यह बड़ा कदम

हमें फॉलो करें Rahul Gandhi
नई दिल्ली , सोमवार, 9 अक्टूबर 2023 (16:07 IST)
जाति आ‍धारित गणना को लेकर सोमवार को कांग्रेस कार्य समिति (CWC) की अहम फैसला लिया गया। 4 घंटे तक चली बैठक में निर्णय लिया गया कि कांग्रेस शासित राज्य जातिगत जनगणना को आगे बढ़ाएंगे। कांग्रेस राज्यों के मुख्‍यमंत्रियों ने भी इस पर सहमति जताई है। 
Rahul Gandhi on Caste based census : कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बैठक के बाद कहा कि कांग्रेस कार्य समिति ने जाति आधारित गणना का समर्थन करने का ऐतिहासिक निर्णय आम सहमति से लिया है। उन्होंने कहा कि यह गरीब लोगों के कल्याण के लिए एक बहुत ही प्रगतिशील और शक्तिशाली कदम है। 
 
कांग्रेस नेता ने कहा कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ में शामिल ज्यादातर दलों ने जाति आधारित गणना के विचार का समर्थन किया है, अगर किसी की राय अलग है, तो उसे लेकर हमारा रुख लचीला है। क्योंकि हम फासीवादी नहीं हैं। 
 
उल्लेखनीय है कि बिहार में जाति आधारित सर्वे के आंकड़े जारी होने के बाद इस मामले ने तूल पकड़ा लिया है। अन्य राज्यों से भी इसी तरह की मांग उठने लगी है। इस बीच, कांग्रेस के इस फैसले को राजनीतिक रूप से बड़ा कदम माना जा रहा है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चंद्रबाबू नायडू को आंध्र हाई कोर्ट से लगा झटका, 3 जमानत याचिकाएं हुईं खारिज