Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

इस तारीख को आएगा 10वीं, 12वीं बोर्ड CBSE Result 2024

हमें फॉलो करें 10th 12th cbse board results 2023

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शुक्रवार, 3 मई 2024 (19:17 IST)
CBSE result 2024 date announced: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) 10वीं और 12वीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम (board result) की तारीख सामने आ गई है। जानकारी के मुताबिक दोनों ही बोर्ड का परीक्षा परिणाम 20 मई के बाद कभी भी आ सकता है। जानकारी के मुताबिक 10वीं और 12वीं बोर्ड दोनों की ही रिजल्ट एक ही दिन घोषित हो सकता है। 
 
परीक्षा परिणामों की घोषणा की अटकलों के बीच बोर्ड का यह स्पष्टीकरण आया है। बोर्ड ने अपनी वेबसाइट पर कहा कि सीबीएसई की कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे 20 मई के बाद घोषित होने की संभावना है। दोनों कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाएं फरवरी-अप्रैल के बीच आयोजित की गईं थीं।
 
रिजल्ट की घोषणा के बाद 10वीं और 12वीं बोर्ड के विद्यार्थी सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर देख सकते हैं। इसके अलावा cbseresults.nic.in, results.gov.in पर भी विद्यार्थी अपना परीक्षा परिणाम देख सकते हैं।

रिजल्ट की घोषणा के बाद विद्यार्थी बोर्ड की वेबसाइट से अपनी प्रोविजनल मार्कशीट भी डाउनलोड कर सकते हैं। ओरिजनल मार्कशीट विद्यार्थी अपने स्कूलों से ही प्राप्त कर सकेंगे। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
 


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चीन ने भेजा चंद्रमा के दूरस्थ हिस्से से नमूने एकत्र करने के लिए अपना चंद्र मिशन