Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अब निजी स्कूलों की ‘मनमानी’ पर लगेगा अंकुश

हमें फॉलो करें अब निजी स्कूलों की ‘मनमानी’ पर लगेगा अंकुश
नई दिल्ली , गुरुवार, 14 सितम्बर 2017 (11:35 IST)
नई दिल्ली। गुरुग्राम के रयान इंटरनेशनल स्कूल में सात वर्षीय बच्चे की नृशंस हत्या की घटना के मद्देनजर राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) बच्चों की सुरक्षा को लेकर ‘समग्र दिशा-निर्देश’ जारी करने जा रहा है। ताकि अलग-अलग विभागों के दिशा-निर्देशों को लेकर पैदा होने वाली असमंजस की स्थिति को खत्म किया जा सके और संस्थानों खासकर निजी स्कूलों के प्रबंधन पर सरकारी व्यवस्था का पहले से ज्यादा नियंत्रण हो।
 
एनसीपीसीआर के सदस्य (शिक्षा एवं आरटीई) प्रियंक कानूनगो ने कहा कि बच्चों की सुरक्षा को लेकर केंद्र सरकार के 18 दिशा-निर्देश हैं। राज्य सरकारों और दूसरे विभागों के अपने दिशा-निर्देश हैं। अलग-अलग दिशा-निर्देश होने की वजह से असमंजस की स्थिति पैदा होती है और सही ढंग से क्रियान्वयन नहीं हो पा रहा है। ऐसे में हम सभी दिशा-निर्देशों को संकलित करके एक समग्र दिशा-निर्देश बना रहे हैं। यह काम अंतिम चरण में है। आशा करते हैं कि अगले महीने यह समग्र दिशानिर्देश एक पुस्तिका की शक्ल में जारी कर दिया जाएगा।
 
कानूनगो ने कहा, 'समग्र दिशा-निर्देशों को तैयार करने के बाद हम सभी सरकारी विद्यालयों, निजी स्कूलों, अभिभावकों तथा विभागों एवं बोर्डों के पास पहुंचाएंगे। निजी स्कूलों तक इसे अनिवार्य रूप से पहुंचाया जाएगा।'
 
यह पूछे जाने पर कि क्या निजी स्कूलों की कथित मनमानी और लापरवाही पर अंकुश लगाने के लिए इस ‘समग्र दिशा-निर्देश’ में प्रावधान होंगे तो कानूनगो ने कहा, 'चीजें राज्यों और केंद्रीय बोर्डों के बीच उलझी हुई हैं, इसलिए मनमानी और लापरवाही के मामले में कारगर कार्रवाई नहीं हो पाती हैं। हमारी कोशिश यही है कि समग्र दिशा-निर्देश के जरिए निजी स्कूलों पर सरकारी व्यवस्था का ज्यादा नियंत्रण हो और उनकी मनमानी रूक सके।'
 
कानूनगो ने कहा कि निजी स्कूलों के शिक्षकों और कर्मियों को सुरक्षा और दूसरे अहम मुद्दों को लेकर जानकारी नहीं होती है और यह व्यवस्थागत खामी के कारण है इसलिए निजी स्कूलों के संदर्भ में समग्र दिशानिर्देश की ज्यादा अहमियत है।
 
एनसीपीसीआर के सदस्य ने कहा कि देश में करीब 14 लाख स्कूल हैं जिनमें 23 फीसदी निजी स्कूल हैं और इन निजी स्कूलों में सुरक्षा संबंधी व्यवस्थागत खामियां ज्यादा हैं।
 
आयोग गुरुग्राम की घटना के बाद समग्र दिशानिर्देश को जल्द से जल्द जारी करने के प्रयास में है। रयान इंटरनेशनल स्कूल के कक्षा दो का छात्र अपने स्कूल के वॉशरूम में मृत अवस्था में मिला था। उसकी गला काटकर हत्या की गई थी। इस घटना ने समूचे देश को झकझोर कर रख दिया। (भाषा)
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारत को बुलेट रेल परियोजना की सौगात, जानिए क्या है इसमें खास...