Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

एक्शन में ED, मंत्री का OSD और उसका नौकर गिरफ्तार

हमें फॉलो करें ed

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, मंगलवार, 7 मई 2024 (10:59 IST)
रांची। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 32 करोड़ रुपए से अधिक नकदी बरामद होने के मामले में झारखंड सरकार में मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव लाल और लाल के घरेलू सहायक को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री एवं कांग्रेस नेता आलम ने इस मामले में संलिप्तता से इनकार किया है।
 
रातभर की गई पूछताछ के बाद दोनों को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत हिरासत में लिया गया है।
 
राज्य के ग्रामीण विकास विभाग में कथित अनियमितताओं से जुड़े धन शोधन मामले की जांच के सिलसिले में ईडी ने सोमवार को शहर में एक फ्लैट पर छापा मारा था जो लाल के घरेलू सहायक जहांगीर का है।
 
केंद्रीय एजेंसी ने फ्लैट से 32 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी बरामद की और कुछ अन्य परिसरों में भी तलाशी के दौरान तीन करोड़ रुपए नकद बरामद किए गए। कुल मिलाकर 35.23 करोड़ रुपए नकद बरामद किए गए हैं।
 


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अमित शाह से लेकर सिंधिया तक तीसरे चरण में इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर