Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पूर्वोत्तर के तीन राज्यों में शनि को होगी मतगणना

हमें फॉलो करें पूर्वोत्तर के तीन राज्यों में शनि को होगी मतगणना
, शुक्रवार, 2 मार्च 2018 (15:13 IST)
सांकेतिक फोटो
अगरतला/कोहिमा/शिलांग। पूर्वोत्तर के तीन राज्यों मेघालय, नगालैंड और त्रिपुरा में कल कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना होगी। तीनों राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए हाल ही में मतदान हुआ था।
 
एक्जिट पोल की माने तो इन तीनों राज्यों में इस बार भाजपा एक बड़ी ताकत के रूप में उभरेगी। दो एक्जिट पोल में यह कहा गया है कि त्रिपुरा में भाजपा सत्तासीन होगी जहां पिछले 25 साल से वाम मोर्चे की सरकार है।
 
चुनाव आयोग के अधिकारियों ने बताया कि तीनों राज्यों में मतगणना सुबह आठ बजे आरंभ होगी। त्रिपुरा में 18 फरवरी को मतदान हुआ था, जबकि नगालैंड और मेघालय में 27 फरवरी को वोट डाले गए थे। इन तीन राज्यों में विधानसभा की 60-60 सीटें हैं, लेकिन किसी ने किसी कारण से तीनों में 59-59 सीटों पर मतदान हुआ। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

लोकसभा अध्यक्ष ने शिवराज सिंह को लिखी चिट्‍ठी, दिल्ली जैसे हो स्कूलों के नियम