Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जान बचाने के लिए सड़क पर उतरे 'यमराज'

हमें फॉलो करें जान बचाने के लिए सड़क पर उतरे 'यमराज'
बेंगलुरु , बुधवार, 11 जुलाई 2018 (13:02 IST)
बेंगलुरु। यूं तो हिन्दू धर्म में यमराज को मृत्यु का देवता माना जाता है, लेकिन वही यमराज यदि लोगों की जान परवाह करने के लिए सड़क पर उतर आएं तो आश्चर्य होना स्वाभाविक ही है। 
 
ऐसा ही दृश्य मंगलवार को कर्नाटक की हाईटेक सिटी बेंगलुरु में देखने को मिला, जब एक व्यक्ति यमराज की वेशभूषा में लोगों को सड़क पर सुरक्षित चलने के लिए जागरूक करता हुआ नजर आया। 
 
दरअसल, सड़क सुरक्षा को लेकर बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस द्वारा एक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा था। पुलिसकर्मी लोगों को हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित कर रहे थे साथ ही गुलाब का फूल देकर उन्हें सम्मानित कर रहे थे। 
 
webdunia
इसी दौरान एक व्यक्ति यमराज के लुक में नजर आया। उसने भी लोगों को सड़क पर सुरक्षित चलने और हेलमेट पहनने की सलाह दी। हालांकि यमराज बने व्यक्ति को लोग कौतुहल भरी दृष्टि से देख रहे थे। 
चित्र सौजन्य : ट्विटर

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पेशावर में चुनावी रैली पर बड़ा हमला, एएनपी नेता समेत 20 की मौत