Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

23 नवंबर को भारत दौरे पर आएंगे चेल्सी के दिग्गज फुटबॉलर द्रोग्बा

हमें फॉलो करें 23 नवंबर को भारत दौरे पर आएंगे चेल्सी के दिग्गज फुटबॉलर द्रोग्बा
, शुक्रवार, 9 नवंबर 2018 (19:39 IST)
नई दिल्ली। 5 बार के इंग्लिश प्रीमियर लीग विजेता और मौजूदा एफए कप चैंपियन चेल्सी एफसी के आधिकारिक पार्टनर योकोहामा ने चेल्सी के महान फुटबॉल खिलाड़ी दिदिएर द्रोग्बा ने 23 नवंबर को दिल्ली-एनसीआर आने की घोषणा की है।

चेल्सी के दिग्गज और योकोहामा के एम्बेसेडर द्रोग्बा गुरुग्राम स्थित एक मॉल में अपने प्रशंसकों के साथ एक खास इवेंट में शिरकत करेंगे। द्रोग्बा का नाम विश्व फुटबॉल में काफी सम्मान के  साथ लिया जाता है। सिर्फ चेल्सी ही नहीं, बल्कि दुनियाभर के फुटबॉलप्रेमी इनके कायल रहे हैं।

द्रोग्बा ने अपने पेशेवर फुटबॉल करियर में चेल्सी के लिए कुल 12 क्लब ट्रॉफियां जीतीं हैं। वे 2004 से 2012 और फिर 2014 से 2015 तक इस क्लब के लिए खेले हैं। द्रोग्बा ने चेल्सी के लिए 100 से अधिक प्रीमियर लीग गोल किए हैं। इस टीम के साथ खेलते हुए द्रोग्बा ने 4 बार प्रीमियर लीग खिताब जीता है, साथ ही उनके रहते क्लब ने 2012 में चैंपियंस लीग खिताब भी जीता था।

23 नवंबर को द्रोग्बा अपने प्रशंसकों के साथ खास सवाल-जवाब दौर में हिस्सा लेंगे। इसके बाद वे योकोहामा टायर चैलेंज में भी शिरकत करेंगे और इस दौरान प्रतिभागियों की फुटबॉल कला का जायजा लेंगे। इसके बाद फुटबॉलप्रेमियों को निक फ्रीस्टाइलर का शानदार फुटबॉल फ्रीस्टाइल शो देखने को मिलेगा।

द्रोग्बा ने भारत दौरे को लेकर कहा कि मैं चेल्सी और उनके पार्टनर योकोहामा के साथ दिल्ली दौरे को लेकर काफी उत्साहित हूं। मैं दिल्ली में जितना अधिक हो सके, चेल्सी प्रशंसकों से मिलने का प्रयास करूंगा। (वार्ता)
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आईएसएल में बेदिया के शानदार गोल ने गोवा को अंक तालिका में पहला स्थान दिलाया