Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

World Athletics ने की बड़ी घोषणा, पेरिस ओलंपिक track and field स्वर्ण विजेताओं को मिलेंगे 41.60 लाख रूपए

हमें फॉलो करें World Athletics ने की बड़ी घोषणा, पेरिस ओलंपिक track and field स्वर्ण विजेताओं को मिलेंगे 41.60 लाख रूपए

WD Sports Desk

, बुधवार, 10 अप्रैल 2024 (17:42 IST)
Paris Olympics track and field gold winners : पेरिस ओलंपिक में ट्रैक एवं फील्ड (Track and field) के 48 स्पर्धाओं के स्वर्ण पदक विजेताओं को विश्व एथलेटिक्स (डब्ल्यूए) ने पहली बार 50,000 डॉलर (41.60 लाख रूपए) की पुरस्कार राशि देने की बुधवार को घोषणा की।
 
विश्व एथलेटिक्स के इस कदम से 2028 में लॉस एंजिलिस (Los Angeles) में होने वाले खेलों में तीनों पदक विजेताओं को पुरस्कार देने का मार्ग प्रशस्त होगा।
 
भारत को पेरिस ओलंपिक में भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) से स्वर्ण पदक की उम्मीद है। नीरज ने तोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में देश के लिए एथलेटिक्स का पहला स्वर्ण पदक जीता था। वह इसके साथ ही व्यक्तिगत स्पर्धा में निशानेबाज अभिनव बिंद्रा (Abhinav Bindra) के बाद स्वर्ण पदक जीतने वाले देश के दूसरे खिलाड़ी बने थे।
 
इस ऐतिहासिक निर्णय के साथ डब्ल्यूए ओलंपिक खेलों में पुरस्कार राशि देने वाला पहला अंतरराष्ट्रीय महासंघ बन जाएगा।



 
डब्ल्यूए ने एक बयान में कहा, ‘‘विश्व एथलेटिक्स...ओलंपिक खेलों में पुरस्कार राशि देने वाला पहला अंतरराष्ट्रीय महासंघ बन जाएगा। डब्ल्यूए पेरिस में इस ग्रीष्मकालीन ओलंपिक खेलों में सफलता के शिखर को प्राप्त वाले एथलीटों को आर्थिक रूप से पुरस्कृत करेगा।’’
 
विश्व एथलेटिक्स के अध्यक्ष सेबेस्टियन को ने कहा कि ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेताओं के लिए पुरस्कार राशि की शुरुआत अंतरराष्ट्रीय निकाय और समग्र रूप से एथलेटिक्स के खेल के लिए एक ‘महत्वपूर्ण क्षण’ है।
 
उन्होंने कहा, ‘‘ अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के राजस्व आवंटन से कुल 2.4 मिलियन डॉलर (लगभग 18.63 अरब रुपये) को पुरस्कार के लिए दिया गया है, जो हर चार साल में विश्व एथलेटिक्स को मिलता है। इसका उपयोग 48 एथलेटिक्स खेलों में से प्रत्येक में स्वर्ण पदक जीतने वाले एथलीटों को 50,000 डॉलर की राशि से पुरस्कृत करने के लिए किया जाएगा।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘ विश्व एथलेटिक्स की इस पहल में एलए 2028 ओलंपिक खेलों में रजत और कांस्य पदक विजेताओं तक विस्तार किये जाने की प्रतिबद्धता शामिल है। ’’
 
रिले टीमों को भी इसी राशि से सम्मानित किया जायेगा, जिसे टीम के सभी खिलाड़ी आपस में साझा करेंगे।
 
उन्होंने कहा कि 2028 लॉस एंजिलिस ओलंपिक से जुड़ी पुरस्कार राशि के प्रारूप और संरचना की घोषणा खेलों के समय के करीब की जाएगी।
 
इस पुरस्कार राशि का भुगतान हालांकि विश्व एथलेटिक्स की संपुष्टि प्रक्रिया पर निर्भर करेगा, जिसमें सामान्य डोपिंग रोधी प्रक्रियाओं से गुजरने और अन्य जरूरी प्रक्रिया का पालन करने वाले एथलीट शामिल होंगे।
 
को ने कहा कि यह कदम एथलीटों को सशक्त बनाने और किसी भी ओलंपिक खेलों की सफलता में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को पहचानने के लिए डब्ल्यूए की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
 
उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि यह महत्वपूर्ण है कि हम कहीं से शुरुआत करें और सुनिश्चित करें कि ओलंपिक खेलों में हमारे एथलीटों द्वारा उत्पन्न राजस्व का कुछ हिस्सा सीधे उन लोगों को लौटाया जाए जो खेलों को वैश्विक स्तर का बनाते हैं।’’(भाषा) 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राजस्थान रॉयल्स ने इस कारण दिया मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को धन्यवाद