Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Swiss Open में मिली भारतीय महिला टीम को सफलता, पहुंची प्री क्वार्टर्स में

त्रिशा और गायत्री की जोड़ी स्विस ओपन के अगले दौर में पहुंची

हमें फॉलो करें Badminton tournament

WD Sports Desk

, बुधवार, 20 मार्च 2024 (15:57 IST)
त्रिशा जॉली और गायत्री गोपीचंद की भारतीय जोड़ी स्विस ओपन 2024 बैडमिंटन के महिला युगल मुकाबले में अमेरिका की एनी जू और कैरी जू की जोड़ी को हराकर अगले दौर पहुंच गई है।स्विट्जरलैंड के बेसल में सेंट जैकबशाले एरिना में मंगलवार को हुए मुकाबले में आठवीं वरीयता प्राप्त भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी त्रिशा और गायत्री ने राउंड ऑफ 32 में अमेरिका की एनी जू और कैरी जू की जोड़ी पर शुरुआत से ही दबाव बनाये रखा और सीधे गेम में उन्हें 21-15, 21-12 से हराकर अगले राउंड में जगह बनाई।

वहीं, दूसरी ओर एक अन्य मुकाबले में रुतपर्णा पांडा और स्वेतापर्णा पांडा की भारतीय जोड़ी को राउंड ऑफ 32 में इंडोनेशियाई जोड़ी के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। इंडोनेशिया की अप्रियानी राहायू और सिति फादिया सिल्वा ने 21-4, 21-6 से रुतपर्णा और स्वेतापर्णा की जोड़ी को हराया।

अश्विनी भट्ट और शिखा गौतम की जोड़ी को हांगकांग की महिला युगल जोड़ी येओंग नगा टिंग और येउंग पुई लाम ने 21-13, 16-21, 21-14 से हराया। एक घंटे और आठ मिनट तक चले इस मुकाबले में भारतीय जोड़ी ने दूसरे गेम को अपने नाम करते हुए मुकाबले को निर्णायक गेम में पहुंचाया, लेकिन आखिर में अश्विनी और शिखा को हार का सामना करना पड़ा।

इसके अलावा महिला युगल में सिमरन सिंघी और रितिका ठाकर की जोड़ी को इंडोनेशिया की लैनी ट्राया मायासारी-रिब्का सुगियार्तो के खिलाफ सीधे गेम में हार मिली।वहीं क्वलीफायर मुकाबलों में भारत की मिश्रित युगल जोड़ी बी. सुमित रेड्डी और एन सिक्की रेड्डी ने ब्राजील के दावी सिल्वा- समिया लीमा की जोड़ी को सीधे गेम 21-12, 21-17 से हराया।
हरिहरन अम्सकरुनन और रुबन कुमार रेथिनासाबापति की पुरुष युगल टीम ने फ्रांसीसी शटलर नातान बेग्गा और बैप्टिस्ट लाबार्थे पर 21-17, 21-15 की जीत दर्जकर मुख्य ड्रॉ में जगह बनाई।पुरुष एकल के पहले मैच में समीर वर्मा ने ब्राजील के यगोर कोएल्हो को 11-21, 21-10, 21-14 से हराया। लेकिन दूसरे राउंड के मैच में इंडोनेशिया के अल्वी फहरान से उन्हें 21-18-21-12 से हार का सामना करना पड़ा।

पुरुष एकल के अन्य मुकाबले में सतीश कुमार ने पहले राउंड में उरिएल फ्रांसिस्को को सीधे गेम में 21-18, 21-12 से हराया। दूसरे राउंड में कोरिया के जीन ह्योक जिन ने 21-17, 17-21, 21-15 से हार का सामना करना पड़ा।शीर्ष भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु और लक्ष्य सेन बुधवार को अपना पहला मुकाबला खेलेंगे।(एजेंसी)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सिर्फ रोहित फैंस ही नहीं अहमदाबाद में गुजरात फैंस से भी लड़ना होगा हार्दिक को