Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

WTT Star Contender अगले साल शुरु होगा इस शहर में

हमें फॉलो करें WTT Star Contender अगले साल शुरु होगा इस शहर में
, गुरुवार, 7 दिसंबर 2023 (18:33 IST)
भारत के सबसे बड़े टेबल टेनिस टूर्नामेंट डब्ल्यूटीटी स्टार कंटेंडर के दूसरे चरण का आयोजन अगले साल 23 से 28 जनवरी तक गोवा में किया जायेगा। अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ (आईटीटीएफ) ने 2019 में विश्व टेबल टेनिस (WTT) की परिकल्पना की थी जो अब दुनिया भर की पेशेवर पुरुष और महिला टेबल टेनिस स्पर्धाओं का केंद्र बन गया है।

सीरीज में पूरे साल कई टूर्नामेंट होते हैं जिसमें से चार ‘ग्रां स्मैशेज’ शीर्ष रैंकिंग वाले टूर्नामेंट हैं। टूर्नामेंट ‘सिक्स स्टार कंटेंडर सीरीज’ प्रतियोगिता का हिस्सा है जिसमें केवल शीर्ष 30 खिलाड़ी ही शिरकत कर सकते हैं। इनमें से छह खिलाड़ियों का विश्व रैंकिंग के शीर्ष 20 में से होना अनिवार्य है।

टूर्नामेंट में सभी स्पर्धाओं की पुरस्कार राशि 250,000 डॉलर है जिसमें रैंकिंग अंक भी दिये जाते हैं। यह टूर्नामेंट डब्ल्यूटीटी कप फाइनल्स और डब्ल्यूटीटी चैम्पियंस सीरीज के लिए क्वालीफायर भी है।भारतीय टेबल टेनिस महासंघ (टीटीएफआई) के महासचिव कमलेश मेहता ने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘विश्व स्तरीय खिलाड़ियों के खिलाफ खेलना और करीब से उन्हें खेलते देखना हमेशा ही युवा पीढ़ी को प्रेरित करता है। यह टूर्नामेंट हमारे भारतीय खिलाड़ियों के लिए अच्छा मौका है। ’’

डब्ल्यूटीटी स्टार कंटेंडर गोवा के पहले चरण का आयोजन इस साल के शुरू में हुआ था और इसमें दुनिया के कुछ बड़े सितारों ने हिस्सा लिया था। इसमें दुनिया के नंबर एक फैन झेनडोंग, जापान के तोमोकाजू हारिमोटो, दुनिया के चौथे नंबर के खिलाड़ी वांग यिडी और दुनिया के पांचवें नंबर के खिलाड़ी हिना हयाता ने शिरकत की थी।टूर्नामेंट में 40 भारतीय खिलाड़ियों ने भी भाग लिया था।(भाषा)


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

T20I और ODI विश्वकप विजेता टीम के सदस्य हैं गंभीर और श्रीसंत