Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

शेयर बाजार ने बनाया रिकॉर्ड, निवेशकों की पूंजी 2.27 लाख करोड़ रुपए बढ़ी

हमें फॉलो करें शेयर बाजार ने बनाया रिकॉर्ड, निवेशकों की पूंजी 2.27 लाख करोड़ रुपए बढ़ी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

नई दिल्ली , बुधवार, 10 अप्रैल 2024 (19:55 IST)
Investors' capital increased rapidly in the stock market : बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स बुधवार को पहली बार 75000 के ऊपर बंद होने के बीच निवेशकों की संपत्ति में 2.27 लाख करोड़ रुपए की बढ़ोतरी दर्ज की गई।
सेंसेक्स कारोबार के अंत में 354.45 अंक चढ़कर 75,038.15 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 421.44 अंक बढ़कर 75,105.14 अंक तक पहुंच गया था। पिछले कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 75,124.28 अंक के अब तक के उच्चतम स्तर को छूने में सफल रहा था।
 
इस तेजी के बीच बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण 2,27,024.52 करोड़ रुपए बढ़कर 4,02,19,353.07 करोड़ रुपए (4.83 लाख करोड़ डॉलर) के अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार मूल्यांकन सोमवार को पहली बार 400 लाख करोड़ रुपए के आगे निकला था।
सेंसेक्स में शामिल आईटीसी, कोटक महिंद्रा बैंक, भारती एयरटेल, भारतीय स्टेट बैंक, एशियन पेंट्स, टेक महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज और नेस्ले प्रमुख रूप से लाभ में रहीं। दूसरी तरफ, नुकसान में रहने वाले शेयरों में मारुति, एचडीएफसी बैंक, लार्सन एंड टुब्रो और महिंद्रा एंड महिंद्रा शामिल हैं। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

IIM अहमदाबाद विश्व के प्रमुख 25 संस्थानों में शामिल, JNU देश का शीर्ष विश्वविद्यालय