Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

दर्दनाक हादसा, जुलूस में करंट की चपेट में आने से 5 की मौत

हमें फॉलो करें दर्दनाक हादसा, जुलूस में करंट की चपेट में आने से 5 की मौत
, रविवार, 9 अक्टूबर 2022 (12:48 IST)
बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के नानपारा इलाके में रविवार सुबह जुलूस-ए-मोहम्मदी के दौरान करंट की चपेट में आने से 3 बच्चों सहित 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 अन्य झुलस गए। बताया जा रहा है कि जुलूस के ठेले में लगी लोहे की रॉड बिजली के तार से टकरा गई थी, जिससे ठेले में करंट उतर आया और 9 लोग उसकी चपेट में आ गए।
 
अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अशोक कुमार ने बताया कि रविवार सुबह नानपारा कोतवाली की मैकूपुरवा ग्राम सभा के भग्गड़वा गांव में ग्रामीण अपने बच्चों के साथ बारावफात के जुलूस में हिस्सा ले रहे थे।
 
उन्होंने बताया कि सुबह करीब 4 बजे जुलूस में शामिल कुछ लोग करंट की चपेट में आ गए, जिससे 3 बच्चों सहित 4 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। गंभीर रूप से झुलसे चार अन्य लोगों को बहराइच मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर दुख जताया है और मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर पीड़ितों को हर संभव मदद देने के निर्देश दिए हैं।
Edited by : Nrapendra Gupta 
 


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मोहसिना किदवई का 27 साल बाद खुलासा, ‘तिवारी कांग्रेस’ का हिस्सा बनकर की थ‍ी भूल