Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

यूपी में AI की मदद से 87 गिरफ्तार, सरकारी नौकरी की परीक्षा में कर रहे थे नकल

हमें फॉलो करें यूपी में AI की मदद से 87 गिरफ्तार, सरकारी नौकरी की परीक्षा में कर रहे थे नकल
, गुरुवार, 29 जून 2023 (08:19 IST)
Uttar Pradesh : आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) आधारित चेहरा पहचान सॉफ्टवेयर ने उत्तर प्रदेश पुलिस को 87 संदिग्ध नकलमारों की गिरफ्तारी में मदद की है, जो राज्य में विभिन्न सरकारी भर्ती परीक्षा केंदों पर परीक्षा में शामिल हुए थे।
 
ग्राम विकास अधिकारी पद के लिए उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवाएं चयन आयोग द्वारा मंगलवार को परीक्षा आयोजित की गई थी। गिरफ्तार किए गए लोगों में दूसरे प्रत्याशियों की जगह गलत ढंग से परीक्षा दे रहे लोग और परीक्षा में नकल कर रहे लोग शामिल हैं। 
 
सबसे अधिक संदिग्ध लखनऊ में गिरफ्तार किए गए, जबकि गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद जिलों में 12 ऐसे लोगों को पकड़ा गया।
 
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में आयोग ने परीक्षा में पूरी तरह से इसकी गरिमा कायम रखने की कोशिश की। सभी केंद्रों पर परीक्षा संबंधी गतिविधियों की आयोगस्तर पर लाइव स्ट्रीमिंग की गई।
Edited by : Nrapendra Gupta 
 


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आदिपुरुष के मेकर्स को इलाहाबाद हाईकोर्ट की फटकार, कहा- कुरान पर डोक्यूमेंट्री बनाकर देखो...