Mohammed Shami को मिला अर्जुन अवार्ड

ODI World Cup 2023 में रहा था शानदार प्रदर्शन, दर्द में रहकर खेला था टूर्नामेंट

File Photo

9 जनवरी को मोहम्मद शमी को क्रिकेट में उनकी उत्कृष्ट उपलब्धियों को मान्यता प्रदान करते हुए अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया गया।

मोहम्मद शमी वर्ल्ड कप 2023 में सिर्फ 7 मैचों में 24 विकेट लेकर सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे

शमी को वर्ल्ड कप के पहले 4 मैचों में खेलाया नहीं गया था, लेकिन हार्दिक पंड्या के चोटिल होने की वजह से उन्हें टीम में मौका मिला

अपने पहले ही मैच में शमी ने New Zealand के खिलाफ 5 विकेट चटकाए थे

वर्ल्ड कप के बाद यह भी रिपोर्ट्स आई थी कि उन्होंने सारे मैच चोंट के साथ खेले।

शमी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि बाकी खिलाडी मैच के बाद होटल जाते थे और वे हॉस्पिटल जाते थे।

मोहम्मद शमी 58वें क्रिकेट खिलाड़ी हैं, जिन्हें अर्जुन अवॉर्ड दिया गया है, सलीम दुर्रानी अर्जुन पुरस्कार प्राप्त करने वाले पहले क्रिकेटर हैं।

साथ गए थे, साथ आएंगे.....

Follow Us on :-