Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

खाना खाने के बाद करें ये 2 योगासन, डाइजेशन होगा बेहतर, गैस और एसिडिटी में मिलेगी राहत

कब्ज, अपच, गैस और एसिडिटी को दूर करें इन 2 योग आसनों से

हमें फॉलो करें खाना खाने के बाद करें ये 2 योगासन, डाइजेशन होगा बेहतर, गैस और एसिडिटी में मिलेगी राहत

WD Feature Desk

, गुरुवार, 1 फ़रवरी 2024 (12:20 IST)
yogasan yog
Yogasan for Constipation belly Gas Acidity indigestion : कई लोगों को अपच, गैस, कब्ज और एसिडिटी की शिकायत रहती है जिससे निजात पाने के लिए वे कई तरह के उपाय करते हैं। लेकिन हम आपको बताने जा रहे हैं योग के 3 नियम और 2 आसन। इन्हें आजमाकर आपका डायजेशन बेहतर हो जाएगा। आपको कभी कब्ज नहीं होगी जो कि सभी रोगों की जड़ है।
3 योग नियमों का करें पालन:-
1. खाने को दांतों से अच्छे से चबाकर खाएं।
2. खाना खाने के 1 घंटे बाद ही पानी पिएं।
3. ज्यादा मसालेदार या तेलीय भोजन न करें।
webdunia
udarakarshanasana
1. पहला आसन वज्रासन विधि- vajrasana ki vidhi aur labh:- बैठकर दोनों पैर सामने सीधा करें फिर पहले दाहिने हाथ से दाहिने पैर के पंजे को पकड़कर घुटना मोड़ते हुए एड़ी नितंब के नीचे रखे। इसी तरह बाएं पैर के घुटने को मोड़कर नितंबों के नीचे रखें। हाथों की हथेलियों को घुटनों पर रखें। रीड़ की हड्डी़ और गर्दन सीधी रखें। सामने देंखें। इस स्थिति में कम से कम तीन मिनट बैठना चाहिए। फिर सांस छोड़ते हुए पुन: क्रमश: पैरों को सामने सीधाकर आराम की स्थिति में आ जाएं। यह एक ऐसा आसन है जिसे भोजन करने के तुरंत बाद भी किया जा सकता है। इससे भोजन आसानी से पचता है।
2. दूसरा आसन उदराकर्षण विधि udarakarshanasana ki vidhi aur labh : आप सबसे पहले आप दोनों पंजों के बल पर बैठ जाएं। गहरी श्वास लें और फिर दाहिने घुटने को भूमि पर टिकाएं और बाएं घुटने को उपर छाती के पास रखें। दोनों ही घुटने अपने हाथ के पंजे से कवर करें। दाहिने घुटने को भूमि पर टिकाते वक्त ध्यान दें कि आपका पंजा तो भूमि पर ही रहे, लेकिन एड़ी हवा में हो। अब इसी स्थिति में पूरा शरीर गर्दन सहित बाईं ओर घुमाएं। ऐसी स्थितति में दायां घुटना बाएं पंजे के ऊपर स्पर्श करेगा और अब दाहिने पैर की एड़ी को देखें। शुरुआत में एक से दो मिनट तक इसी अवस्था में रहें फिर सामान्य अवस्था में लौट आएं। लौटते वक्त श्वास पूर्णत: बाहर होना चाहिए। इस आसन को लेट कर भी किया जाता है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

तिथि अनुसार 2 फरवरी को मनाई जाएगी स्वामी विवेकानंद जयंती