Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

तत्कालीन तहसीलदार पर कार्रवाई के निर्देश

Advertiesment
हमें फॉलो करें ंमंदसौर
मंदसौर , रविवार, 29 जनवरी 2012 (00:50 IST)
उज्जैन संभाग के अपर आयुक्त रमेश थैटे ने शनिवार को तहसील कार्यालय मंदसौर, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय मंदसौर एवं जिला पंजीयक कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण में तहसील कार्यालय में गंभीर त्रुटियांॅ पाई गईं। लिहाजा श्री थैटे ने दोषी तत्कालीन तहसीलदार श्रीकांत शर्मा के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई सहित विभागीय जांॅच के निर्देश दिए हैं।


अपर आयुक्त श्री थैटे ने बताया कि तहसील कार्यालय की राजस्व वसूली की प्रगति संतोषजनक नहीं है। वर्तमान तहसीलदार को आगामी दो माह में वसूली की स्थिति सुधारने के निर्देश दिए हैं। साथ ही पटवारियों के स्वत्वों का भुगतान भी लंबित पाया गया। आगामी 15 दिवस में यह भुगतान कराने की हिदायत भी दी है। उन्होंने बताया मप्र राजस्व संहिता में हुए संशोधनों को ध्यान में रखते हुए राजस्व न्यायालय के प्रकरणों में आवश्यक सुधार के लिए भी तहसीलदार मंदसौर को निर्देशित किया है।


लंबित प्रकरण, आधी वसूली

अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मंदसौर कार्यालय के निरीक्षण में पुराने लंबित प्रकरणों को प्राथमिकता से निराकृत करने तथा अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत दर्ज प्रकरणों की नियमित समीक्षा करने के निर्देश अपर आयुक्त ने दिए। उन्होंने जिला पंजीयक कार्यालय का निरीक्षण भी किया। यहाँ वसूली का लक्ष्य 52 करोड़ रुपए होने के बावजूद अब तक मात्र 28 करोड़ रुपए की वसूली करना बताई गई है। पुराने प्रकरणों में भी लगभग 1.50 करोड़ की वसूली लंबित है। उन्होंने मार्च अंत तक वसूली लक्ष्य की प्राप्ति के निर्देश दिए। साथ ही शासन की गाइड लाइन अनुसार रजिस्ट्रीकरण कार्य करने सहित इसी अनुसार राजस्व वसूलने के निर्देश दिए। -निप्र


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi