निवेशक लौटने लगे दलाल स्‍ट्रीट में

कमल शर्मा
दलाल स्‍ट्रीट में यह दिवाली वाकई जगमग दिवाली रही और मायूस निवेशकों के चेहरों पर फिर से रौनक लौटने लगी। बीएसई सेंसेक्‍स के पिछले सप्‍ताह 9700 अंक पार करने के साथ एक बार फिर निवेशकों को यह भरोसा दिलाया जाने लगा है कि चलो दलाल स्‍ट्रीट। लेकिन कुछ इक्विटी विश्‍लेषक इस गर्मी को ‍रिलीफ रैली मानते हैं। यानी इस तेजी के टिकाऊ होने के आसार नहीं हैं।

एक फंड प्रबंधक का कहना है कि दलाल स्‍ट्रीट में पिछले सप्‍ताह आई तेजी में घटी महँगाई दर की अहम भूमिका रही। दुनिया भर में खासकर अमेरिकी वित्तीय बाजार में आया संकट अभी दूर होने के आसार नहीं हैं। साथ ही दुनिया भर के शेयर बाजारों में भी बड़े सुधार के आसार कम हैं। इस बीच, भारतीय रिजर्व बैंक ने मुख्य दरों में कटौती करके एक बार फिर चौंकाया है।

  बीएसई सेंसेक्‍स बड़ी तेजी से अपने निचले स्‍तर 7697 से रिकवर हुआ है, जो यह बताता है कि सेंसेक्‍स आईसीयू से बाहर आया है, लेकिन यह देखना होगा कि पुलबैक रैली कितनी बड़ी होती है      
रिजर्व बैंक ने शनिवार दोपहर अचानक सीआरआर और एसएलआर में एक फीसदी और रेपो रेट में 0.5 फीसदी की कटौती कर दी। कटौती के बाद सीआरआर अब 5.5 फीसदी रेपो दर 7.5 फीसदी और एसएलआर 24 फीसदी हो गई है। एक अनुमान के मुताबिक इस कटौती से सिस्टम में करीब 85 हजार करोड़ रुपए आएँगे। नकदी की समस्या से जूझ रहे बैंकिंग सिस्टम को इससे निश्चित तौर पर राहत मिलेगी।

सरकार और रिजर्व बैंक द्धारा उठाए जा रहे कुछ कदमों से शेयर बाजार के खिलाड़ियों की राय में बीएसई सेंसेक्‍स निकट भविष्‍य में 11 हजार अंक के करीब पहुँच सकता है, लेकिन इस स्‍तर पर भारी मुनाफा वसूली के पक्‍के आसार हैं जिससे सेंसेक्‍स एक बार फिर काफी नीचे आ सकता है। असल में किसी को भी अब यह भरोसा नहीं हैं कि मौजूदा गर्माहट टिकेगी। यही वजह है कि निवेशक इस समय दूध का जला छाछ को भी फूँक-फूँककर पीता है, की स्थिति में हैं।

अधिकतर निवेशक अपनी पोजीशन आगे ले जाने के बजाय कारोबार बंद होते-होते काटना ज्‍यादा पसंद कर रहे हैं। बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज यानी बीएसई सेंसेक्‍स 03 नवंबर से शुरू हो रहे नए सप्‍ताह में 10473 अंक से 9111 अंक के बीच घूमता रहेगा। जबकि नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज यानी एनएसई का निफ्टी 33088 अंक से 2683 के बीच कारोबार करेगा।

तकनीकी विश्‍लेषक हितेंद्र वासुदेव का कहना है कि बीएसई सेंसेक्‍स बड़ी तेजी से अपने निचले स्‍तर 7697 से रिकवर हुआ है, जो यह बताता है कि सेंसेक्‍स आईसीयू से बाहर आया है, लेकिन यह देखना होगा कि पुलबैक रैली कितनी बड़ी होती है क्‍योंकि कहीं ऐसा न हो कि इसके तेजी से बढ़ने से पहले इसकी हवा निकल जाए। वे कहते हैं कि साप्‍ताहिक रेसिसटेंस 10539-10750 है और साप्‍ताहिक सपोर्ट 9118-8366-7697 पर दिखाई देगा। वासुदेव पुलबैक स्‍तर 10532-11395-12284 अंक का मानते हैं।

शेयर बाजार के मौजूदा निचले स्‍तर पर अब एचएनआई और रिटेल निवेशकों ने फिर से शेयर खरीदने की हिम्‍मत दिखाना शुरू किया है। यह संख्‍या बड़ी नहीं है, लेकिन काफी निवेशक मानते हैं कि इस समय शेयरों के भाव अपने सही प्राइस पर हैं और कई टुकड़ों में शेयरों की खरीद की जा सकती है।

नीचे भावों पर खरीद और ऊपरी भावों पर बिकवाली......शेयर बाजार के इस सामान्‍य सिद्धांत को जानता तो हर कोई है, लेकिन साहस करने वालों की संख्‍या कम होती है। दुनिया के विख्‍यात निवेशक वारेन बफेट के अनुयायियों के लिए तो यह समय शेयरों की खरीद और लंबे समय के लिए निवेश का है।

इस सप्‍ताह निवेशक अरेवा टीएंडडी, हिंडाल्‍को, मैक्‍स इंडिया, आईओएन एक्‍सचेंज, पुंज लायड, टिस्‍को, वोल्‍टास, गेल, रिलायंस इंडस्‍ट्रीज, इंडियन बैंक और टीटागढ़ वैगन पर ध्‍यान दे सकते हैं।
*य ह लेख क क ी निज ी रा य है । किस ी भ ी प्रका र क ी जोखि म क ी जवाबदार ी वेबदुनिय ा क ी नही ं होगी ।

Show comments

जरूर पढ़ें

क्या आपकी देशभक्ति पैसों के लिए छुट्टी पर है, पहलगाम आतंकी हमले को कैसे भूल गए क्रिकेटर, देशभक्ति दिखाना सिर्फ सेना का काम, सोशल मीडिया पर फूटा लोगों का गुस्सा

धर्मांतरण गैंग की शिकार मेरठ की आशा नेगी की कहानी, पढ़िए छांगुर बाबा के राइटहैंड बदर सिद्दीकी ने कैसे फंसाया जाल में

मॉनसून सत्र से पहले डोनाल्ड ट्रंप बढ़ा रहे मोदी सरकार की मुश्किल, मोदीजी, 5 जहाजों का सच क्या है? देश को जानने का हक है

बिग बैंग के कुछ ही क्षणों बाद ब्रह्मांड ने खुद को नष्ट क्यों नहीं कर लिया, सर्न की खोज में सामने आया जवाब

कहीं आपको भी तो नहीं ट्रंप की यह बीमारी, दिल तक खून पहुंचने में दिक्कत, जानिए क्या है लक्षण और इलाज

सभी देखें

नवीनतम

राहुल गांधी ने PM मोदी से मांगा ट्रंप के 5 जेट्स वाले दावे पर जवाब, BJP ने कहा- कांग्रेस नेता की मानसिकता एक देशद्रोही की

Air India Express का विमान वापस लौटा, हैदराबाद से जा रहा था थाईलैंड, 98 यात्री थे सवार

Chhangur Baba : धर्मांतरण गैंग की शिकार मेरठ की आशा नेगी की कहानी, पढ़िए छांगुर बाबा के राइटहैंड बदर सिद्दीकी ने कैसे फंसाया जाल में

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बोले, पारदर्शिता, तीव्रता और दूरदर्शिता के साथ काम कर ही है धामी सरकार

अमेरिका के लॉस एंजिल्स में बड़ा हादसा, भीड़ में घुसा वाहन, 30 लोग घायल, 3 की हालत गंभीर