Sawan posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मालवा-निमाड़ में भी ट्रेनें रोकीं

Advertiesment
हमें फॉलो करें मालवा
खंडवा , बुधवार, 4 अप्रैल 2012 (09:55 IST)
गेहूँ का समर्थन मू्‌ल्य 1800 रुपए करने और केंद्र सरकार की कथित किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ भाजपा किसान मोर्चा के देशव्यापी रेल रोको आंदोलन के तहत मालवा-निमाड़ अंचल में भी जगह-जगह ट्रेनें रोकी गईं। किसानों ने राष्ट्रपति के नाम अपनी माँगों का ज्ञापन दिया।


मंदसौर और नीमच में मोर्चा कार्यकर्ताओं ने प्लेटफार्म पर नारेबाजी की और कुछ देर के लिए डेमू ट्रेन को रोका। खंडवा में मोर्चा ने करीब एक घंटे तक अकोला-रतलाम ट्रेन रोकी। नारेबाजी करते हुए भाजपाई ट्रेन के इंजन पर चढ़ गए। प्रदर्शन के बाद स्टेशन मास्टर (मीटरगेज) को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया। आंदोलन में खंडवा और खरगोन जिले के किसान शामिल थे।


झाबुआ जिले के मेघनगर में किसानों ने सुबह 10.30 बजे मुम्बई-देहरादून एक्सप्रेस ट्रेन रोकी और केंद्र के खिलाफ नारेबाजी की। इस मौके पर झाबुआ जिले के अलावा आलीराजपुर, धार अंचल से भी सैकड़ों लोग मौजूद थे। यात्रियों को किसानों की समस्याओं को लेकर पर्चे बाँटे गए।


बुरहानपुर में भाजपा किसान मोर्चा ने स्टेशन में खड़ी ट्रेन के सामने नारेबाजी की। बड़ी संख्या में कार्यकर्ता रेल रोकने रेलवे स्टेशन पहुँचे थे, लेकिन भारी पुलिस बल के कारण कोई अप्रिय स्थिति नहीं बनी।


रतलाम में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष बंसीलाल गुर्जर, पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी के नेतृत्व में मीटर गेज पटरी पर खड़े रहे। ट्रेन रवाना होने के नियत समय से चार मिनट पहले ही वे हट गए। इस दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।


पटरी पर उतरे किसान मोर्चा कार्यकर्ता

उज्जैन में मोर्चा कार्यकर्ताओं ने पटरी पर बैठकर धरना दिया। कार्यकर्ताओं ने प्लेटफार्म नंबर 3 तीन पर रतलाम-बीना सवारी गाड़ी के सामने पटरी पर बैठकर एक घंटे तक नारे लगाए। भारी पुलिस बल तैनात था।


देवास में मोर्चा ने वाहन रैली निकाली। दोपहर 12.45 बजे इंदौर से जम्मूतवी जाने वाली मालवा एक्सप्रेस को कार्यकर्ताओं ने रोक दिया। इसके कारण ट्रेन दस मिनट देरी से रवाना हुई।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi