Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सात फेरों के लिए 7 शुभ दिन!

16 दिसंबर से विवाह वर्जित

Advertiesment
हमें फॉलो करें शुभ विवाह
ND
सात फेरों के लिए केवल सात शुभ दिन बाकी हैं। 7 दिसंबर के बाद नए साल में 14 फरवरी यानी वेलेंटाइन डे से विवाह के मुहूर्त हैं। जो शादी करना चाहते हैं, उनकी शादी यदि अभी नहीं हो पाई तो उन्हें दो महीने इंतजार करना प़ड़ेगा। ऐसा मलमास और ग्रहों के दोषपूर्ण स्थिति में आने के कारण होगा।

वैसे तो इस साल 15 दिसंबर तक विवाह के मुहूर्त हैं, लेकिन ज्योतिषियों के अनुसार विवाह के लिए शुभ मुहूर्त 7 दिसंबर तक हैं। 15 दिसंबर तक भी विवाह होंगे, लेकिन उन मुहूर्तों में आंशिक दोष है।

15 दिसंबर के बाद मलमास, गुरु अस्त और मकरस्थ गुरु का नीच अंशकाल में आना विवाह कार्यों में बाधा बनेगा। महाकाल ज्योतिष एवं अनुसंधान केंद्र उज्जैन के संस्थापक पं. कृपाशंकर व्यास के अनुसार 16 दिसंबर 2008 से 14 फरवरी 2009 तक के समय में विवाह कार्य वर्जित रहेंगे।

16 दिसंबर से 15 जनवरी तक मलमास रहेगा, जबकि 13 जनवरी से 10 फरवरी तक गुरु अस्त रहने और 13 फरवरी तक गुरु का बाल्यकाल चलने के कारण विवाह, गृह प्रवेश समेत अन्य शुभ कार्य नहीं किए जा सकेंगे।

इस दौरान मकर राशि के गुरु का नीच अंशकाल चलेगा। मुहूर्त निकालते समय सूर्य, गुरु व चंद्र की स्थिति देखी जाती है इसलिए दोष ग्रस्त गुरु के काल में विवाह जैसे शुभ कार्य नहीं किए जाते हैं।

विवाह वर्जित कखास तारीखें
मलमास- 16 दिसंबर से 15 जनवरी
गुरु अस्त- 13 जनवरी से 10 फरवरी
गुरु का बाल्यकाल- 1 3 फरवरी तक (नप्र)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi